*शपथ-ग्रहण समारोह में नव निर्वाचित वार्ड पार्षद को दिलाया गया पद एवं गोपनीयता की शपथ.*
बनमनखी(पूर्णियां):-बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में वरीय उपसमाहर्ता सुश्री ज्योत्सना कृष्ण के द्वारा जानकीनगर नगर पंचायत के वार्ड नम्बर-7 से नव निर्वाचित पार्षद परेराम ऋषि को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.इस संबंध में जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए जिला पदाधिकारी पूर्णियां सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अंशुल कुमार के द्वारा वरीय उपसमाहर्ता ज्योत्सना कृष्ण को प्राधिकृत किया गया था.
जिनके द्वारा जानकीनगर नगर पंचायत के वार्ड संख्या-07 के उप चुनाव में निर्वाचित उम्मीदवार परेराम ऋषि को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी. इस शपथ-ग्रहण कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार,नगर कार्यपालक पदाधिकारी आलोक शंकर, राजस्व अधिकारी,बालकृष्ण भारद्वाज, नगर पंचायत जानकीनगर के मुख्य पार्षद रमेश पासवान, वार्ड पार्षद राजेश कुमार यादव, नगर पंचायत कार्यालय कर्मी राघव सिंह एवं कुन्दन कुमार आदि मौजूद थे।