बनमनखी, पूर्णियां:- बनमनखी विहिप परिसर गढ में विश्व हिंदू परिषद द्वारा संचालित पूज्य संत भूदेव गोसाईं महाराज गौ सेवा ट्रस्ट के मंत्री शिव शंकर तिवारी ने विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय बैठक गुलाब बाग पूरनिया में पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह साधु संत के केंद्रीय समन्वय प्रमुख पंडित जिवेश्वर मिश्र , क्षेत्र मंत्री वीरेंद्र विमल ,गौ रक्षा प्रमुख त्रिलोकीनाथ बागी, प्रांत अध्यक्ष कृष्ण देव झा, प्रांत मंत्री राज किशोर सिंह, प्रांत संगठन मंत्री नागेंद्र जी से न्यास संबंधित चर्चा की केंद्रीय उपाध्यक्ष पंडित जिवेशवर मिश्र ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की इतनी जमीन अगर दूसरे प्रांतों में रहता तो इतने में बहुत सारी योजनाएं प्रारंभ रहती अविलंम्ब समाज के सहयोग से घेराबंदी कर किसान प्रशिक्षण केंद्र गौशाला है एवं विद्यालय छात्रावास कि कार्य समाज के सहयोग से प्रारंभ करें इस अवसर पर बनमनखी प्रखंड मंत्री सुधीर कुमार यादव प्रखंड उपाध्यक्ष श्रीकांत तिवारी विहिप सेवा प्रमुख रामकुमार यादव उपस्थित थे,