Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

*विदाई सह सम्मान समारोह में निवर्तमान एसडीएम को दिया गया भावभीनी विदाई,नव पदस्थापित एसडीएम का किया गया गर्मजोशी के साथ स्वागत.*

- Advertisement -

- Advertisement -

News Add crime sks msp

*विदाई सह सम्मान समारोह में निवर्तमान एसडीएम को दिया गया भावभीनी विदाई,नव पदस्थापित एसडीएम का किया गया गर्मजोशी के साथ स्वागत.*

 

बनमनखी(पूर्णियां):-मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय कक्ष में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन कर निवर्तमान एसडीएम चंद्रकिशोर सिंह को विदाई एवं नव पदस्थापित एसडीएम प्रमोद कुमार का स्वागत किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार ने की.आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह में मौजूद अधिकारियों व कर्मियों को संबोधित करते हुए एसडीपीओ श्री कुमार ने कहा कि नोकरी के दौरान पदस्थापना ओर विदाई तो लगा रहता है.

 

लेकिन पदस्थापना के बाद पदाधिकारी के द्वारा किये गए कार्य का परिणाम विदाई के समय देखने को मिलता है.इस मामले में हमारे निवर्तमान एसडीएम साहब काफी धनी हैं.इन्होंने अपने अल्प कार्यकाल में ना केवल लाॅ एंड आर्डर की व्यवस्था को बनाये रखा बल्कि बनमनखी में तीन-तीन राजकीय महोत्सव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में सफल रहे.एसडीपीओ श्री कुमार ने कहा कि काम के प्रति समर्पित रहने वाले एसडीएम साहब आज हम लोगों के बीच से जा रहे हैं.

 

आशा करता हूँ यह जहां जा रहे हैं वहां भी बेहतर काम के बदौलत अपनी अमिट छाप छोड़ने में कामयाब होंगे.साथ हीं उन्होंने नवपदस्थापित एसडीएम प्रमोद कुमार का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.मौके पर सबजज सतीश मणि त्रिपाठी, मुंसिफ अनुराग कुमार,सीओ अजय कुमार रंजन,आरओ बालकृष्ण भारद्वाज, जिला परिषद प्रतिनिधि रमण यादव ने भी निवर्तमान एसडीएम के द्वारा किये गए कार्यों की भूरी-भूरी प्रसंसा किया और नए एसडीएम को बेहतर से बेहतर कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी.

- Advertisement -

- Advertisement -

News add 2 riya

 

मौके पर निवर्तमान एसडीएम चंद्रकिशोर सिंह ने हाथ जोड़कर सबसे विदा लेते हुए कहा कि बनमनखी में विताये गए कार्यकाल को हम कभी भूल से भी नही भुला पाएंगे.यहां मुझे अनुमंडल, प्रखंड एवं अंचल के पदाधिकारी व कर्मी का भरपूर सहयोग व साथ मिला. जिसके बदौलत बनमनखी में अल्प कार्यकाल दौरान बेहतर काम करने का प्रयास किया.उन्होंने मौजूद तमाम पदाधिकारी व कर्मियों सहित बनमनखी के जनमानस के प्रति हर परिस्थिति में साथ देने के लिए आभार व धन्यवाद व्यक्त किया.

 

मौके पर नव पदस्थापित एसडीएम प्रमोद कुमार ने कहा कि विदाई सह सम्मान समारोह में निवर्तमान एसडीएम साहब के द्वारा किये गए कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा सुनकर मैं यही कहूंगा कि इनके द्वारा किये गए बेहतर कार्यों का अनुसरण करते हुए बेहतर काम करने का प्रयास करूंगा.

इस अवसर पर अंचलाधिकारी अजय कुमार रंजन, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्वेता रानी,राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज, अनुमंडल के प्रधान लिपिक संजीव कुमार, भाष्कर आनंद, संदीप कुमार,राजू झा,डीलर संघ के तनवीर आलम, अधिवक्ता सह पत्रकार सुनील सम्राट,गुड्डू चौधरी, विशाल राज के अलावे गणमान्य व्यक्तियों ने निवर्तमान एसडीएम को माला एवं पुष्प गुच्छ देकर विदाई दिया एवं नवपदस्थापित एसडीएम को गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.

 

News Add 3 sks

- Advertisement -

- Advertisement -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Advertisement -

- Advertisement -

Sampurn Bharat Banner

- Advertisement -