Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

वजन घटाने के लिए ऐसे करें अजवाइन का सेवन, पेट-कमर की चर्बी भी हो जाएगी गायब.

- Advertisement -

News Add crime sks msp

- Advertisement -

वजन घटाने के लिए ऐसे करें अजवाइन का सेवन, पेट-कमर की चर्बी भी हो जाएगी गायब.

-:विज्ञापन:-
-:विज्ञापन:-

सम्पूर्ण भारत डेस्क:-आज के समय में मोटापा एक आम समस्या है। अधिकतर हर व्यक्ति कभी न कभी मोटापे का शिकार होता है। शरीर पर जमा अतिरिक्त फैट कम करने के लिए कुछ लोग जिम जाते हैं तो कुछ लोग डाइटिंग करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि घरेलू नुस्खों से भी मोटापे को कम किया जा सकता है।शरीर से विषाक्त तत्वों को बाहर निकालने में थोड़ा वक्त लगता है, क्योंकि फैट युक्त सभी खाद्य पदार्थ सबसे पहले शरीर के मेटाबॉलिक रेट पर असर डालते हैं। जो आगे चलकर वजन कम करना मुश्किल पैदा कर देते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप अपनी डाइट का खास ख्याल रखें जिससे कि आपको मेटाबॉलिज्म तेजी से काम करे। अजवाइन मोटापा कम करने का एक ऐसा ही घरेलू उपाय है। जो आसानी से हर किचन में मिल जाता है। इसका इस्तेमाल करके आप नैचुरल तरीके से अपना वजन कम कर सकते हैं।

-:विज्ञापन:-
-:विज्ञापन:-

-अजवाइन मोटापा कम करने में कैसे मदद करेगा.

- Advertisement -

News add 2 riya

- Advertisement -

औषधिय गुणों से भरपूर अजवाइन सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है। यह पेट और पाचन संबंधी समस्याओं से निजात दिलाने के साथ-साथ वजन घटाने में भी मदद करता है। दरअसल अजवाइन के बीज में थाइमोल होता है जो पाचन को मजबूत बनाता है और पेट गैस्ट्रिक जूस रिलीज करता है। इसके साथ ही यह शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालकर मेटाबोलिक सिस्टम को बेहतर बनाता है। जिसके कारण आपके द्वारा खाया गया भोजन आसानी से पच जाता है। इसके साथ ही यह शरीर से अतिरिक्त कैलोरों को नष्ट करके फैट जमने से रोकता है।

-:विज्ञापन:-
-:विज्ञापन:-


-ऐसे करें अजवाइन का सेवन.

एक गिलास पानी में एक चम्मच अजवाइन डाल दें। दूसरे दिन सुबह एक पैन में अजवाइन वाला पानी और 4-5 तुलसी की पत्तियां डालकर धीमी आंच में उबाल लें। कुछ देर उबालने के बाद गैस बंद कर दें और इसे छानकर पिएं। रोजाना खाली पेट इसका रोजाना सेवन करे।कम समय में वजन घटाने के लिए 25 ग्राम अजवाइन को एक गिलास पानी में डालकर रात में भिगो दें और सुबह खाली पेट अजवाइन वाला पानी पीएं। कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आ जाएगा।

साभार©इंडियाtv.in

- Advertisement -

News Add 3 sks

- Advertisement -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -