Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

लालबालू हरिबोल संकीर्तन में खिचड़ी महाप्रसाद का किया गया वितरण

- Advertisement -

News Add crime sks msp

- Advertisement -

लालबालू हरिबोल संकीर्तन में खिचड़ी महाप्रसाद का किया गया वितरण

पुर्णिया:-डगरुआ प्रखण्ड स्थित लालबालू के विश्वनाथ मंदिर मन्दिर में हरिबोल संकीर्तन के समापन पर खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण हजारों श्रद्धालुओं के बीच की गई.हरिबोल संकीर्तन कमिटी के वरिष्ठ सदस्य पतितपावन सरकार ने बताया कि हरवर्ष चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर लालबालू
स्थित बाबा विश्वनाथ एवं अन्नपूर्णा देवी के प्रांगण में 24घंटे काअष्टयाम सह हरिबोल कीर्तन आरम्भ हुआ.इस कार्यक्रम में बिहार,  बंगाल के रायगंज,कानकी,दालकोला,इसलामपुर, सूजापुर सहित कई जगहों से आये कीर्तनमंडलियों द्वारा हरिबोल की धुन पर बंगाली लोक नृत्य भी किये गये.इस हरिबोल कीर्तन के आयोजन में महिलाओं की विशेष मंडली ने अपनी गायन कला का प्रदर्शन किया.

- Advertisement -

News add 2 riya

- Advertisement -

लड़की सुनकर कमजोर समझा क्या? ये हैं पटना की ग्रेजुएट चाय वाली ‘पीना ही पड़ेगा’

इस कार्यक्रम में अपने सहयोगियों के साथ आये प्रखण्ड प्रमुख रितेश कुमार सैंकड़ों श्राद्धलुओं के बीच खुद से खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण कर अन्य श्रद्धालुओं के साथ महाप्रसाद ग्रहण किया.प्रमुख रितेश कुमार ने बताया कि विभिन्न देवी-देवताओं के मन्दिरों का संगम इस लालबालू के प्रांगण में देखते ही मन में आस्था का संचार होने लगता है.उन्हीं में से एक चैत्र पूर्णिमा के दिन आयोजित होने वाली हरिबोल संकीर्तन है.जहां श्रद्धा व पूर्णभक्तिभाव से विभिन्न  कालाकारों द्वारा इसे नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया जाता है.कार्यक्रम को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने में समाजसेवी मुकेश मधुकर,निर्मलचन्द्र सरकार,अजित सरकार,कमल अधिकारी,बनोमाली बढ़ई,गोविंद विश्वास,निरु सिकदार सहित नवयुवक संघ के सदस्य एवं सभी ग्रामीण जुटे रहे.

News Add 3 sks

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

Sampurn Bharat Banner
Neta ji