बनमनखी (पूर्णिया): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बनमनखी नगर इकाई द्वारा बनमनखी जंक्शन स्थित रेलवे दुर्गा पूजा मेला परिसर में सेवा शिविर कार्यालय का उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह वर्तमान विधायक कृष्ण कुमार ऋषि द्वारा फीता काटकर और द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।
मौके पर श्री ऋषि ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने वर्ष 1982 से लगातार रेलवे दुर्गा पूजा मेला परिसर में ऐतिहासिक सेवा शिविर के माध्यम से मानव सेवा का मिशाल कायम किया है। सेवा कार्य से छात्रों में समाज में अपने दायित्व का कर्तव्य बोध हो रहा है।
विद्यार्थी परिषद के वरिष्ठ कार्यकर्ता शशिशेखर कुमार ने बताया कि अभाविप के आयाम सेवार्थ विद्यार्थी – एसएफएस के तहत रेलवे दुर्गा पूजा मेला परिसर में सेवा शिविर लगाया गया। इससे छात्रों में व्यक्तित्त्व विकास हो रहा है। सेवा शिविर में खोया – पाया, चिकित्सा, सुरक्षा आदि व्यवस्था किया गया है। अनुमंडल अस्पताल के मेडिकल टीम तैनात है, जिसमें डाॅ.विनोद कुमार सिंह, डाॅ. अरूण प्रकाश, नर्स सारिका कुमारी, फर्माशिस्ट नवीन कुमार शामिल हैं।
इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक ललन कुमार यादव, स्टेशन मास्टर निर्मल कुमार, आई डब्लू, भाजपा नेता अजय कुमार सिंह, वीर नारायण गुप्ता, अधिवक्ता अमितेश सिंह, डा. कृष्णा कुमारी, रंजीत कुमार गुप्ता, संतोष चौरसिया, संतोष कुमार मुखिया, नीरज आनंद, अमित कुमार, शिवशंकर तिवारी, प्रदेश कार्यकारिणी परिषद सदस्य साजन कुमार, विभाग संयोजक पूर्णिया अररिया अभिषेक आनंद, जीवछ कुमार, विशाल कुमार, खुशी कुमारी, ऋचा कुमारी, श्वेता कुमारी, अणु कुमारी, प्रह्लाद कुमार अमर, प्रीतम कुमार, मंगल कुमार, दीपक योगी, रवि राठौर, अभिषेक सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता सेवा शिविर की सफलता को लेकर तत्पर रहे।
*52 शक्ति पीठों में से एक पूर्णियां का माँ हृदयश्वरी स्थान,जहां माता शती का गिरा था ह्रदय.*