बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत रूपौली दक्षिण पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य का पंचायती राज पदाधिकारी (बीपीआरओ) चंदन कुमार ने स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में कई गंभीर खामियां सामने आईं।
निरीक्षण के समय पंचायत सचिव प्रेम कुमार, तकनीकी सहायक सह कनीय अभियंता बादल कुमार उपस्थित रहे। वहीं निर्माण स्थल पर एलएईओ के कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता की उपस्थिति में ग्राउंड फ्लोर की छत ढलाई का कार्य किया जा रहा था।
बीपीआरओ द्वारा निर्माण कार्य में प्रयुक्त बालू, गिट्टी, सीमेंट, फ्लाई ऐश ब्रिक्स एवं छड़ की गुणवत्ता की जांच की गई। जांच के दौरान गिट्टी के दो अलग-अलग ढेर पाए गए, जिसमें एक ढेर की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं पाई गई। खराब गिट्टी में छोटे-छोटे गिट्टी चूर्ण एवं डस्ट पार्टिकल मौजूद थे, जबकि दूसरा गिट्टी ढेर एवं अन्य निर्माण सामग्री मानक के अनुरूप पाई गई।
इसके अलावा बीपीआरओ चंदन कुमार ने प्रखंड अंतर्गत चांदपुर बंगा पंचायत एवं गंगापुर पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि इन दोनों स्थानों पर निर्माण कार्य अब तक केवल प्लींथ लेवल तक ही हुआ है और कार्य कई महीनों से बंद पड़ा है। लंबे समय से कार्य बंद रहने के कारण छड़ों में जंग लग गई है, जिससे उनकी गुणवत्ता प्रभावित हो रही है।
निरीक्षण के दौरान यह भी पाया गया कि इन निर्माण स्थलों पर आम जनों की जानकारी के लिए आवश्यक योजना पट (सूचना बोर्ड) नहीं लगाया गया है।
बीपीआरओ चंदन कुमार ने बताया कि सभी स्थलों के निरीक्षण से संबंधित प्रतिवेदन तैयार कर वरीय अधिकारियों को भेजा जा रहा है, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।




