धमदाहा (पूर्णिया)- ईद उल फितर एवं रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर अनुमंडल मुख्यालय स्थित धमदाहा थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक की गई।जिस में अनुमंडल विकास पदाधिकारी राजीव कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप गोल्डी,अंचल अधिकारी कुमार रविंद्र नाथ, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रकाश कुमार,थाना अध्यक्ष सरोज कुमार की मौजूदगी में आहूत इस बैठक में ईद उल फितर एवं रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों से विचार-विमर्श किया गया।
तो वहीं इस मौके पर अनुमंडल विकास पदाधिकारी राजीव कुमार ने उपस्थित लोगों के बीच सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस एवं शोभा यात्रा के दौरान बराती जाने वाली सावधानी पर प्रकाश डाला इसी मौके पर उन्होंने कहा की शोभायात्रा के दौरान डीजे बजाए जाने पर ना सिर्फ पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। बल्कि अग्नेआस्त्र एवं धारदार पारंपरिक हथियार के प्रदर्शन पर पूर्णत: रोक भी लगाई गई है,वहीं बिना लाइसेंस के शोभा यात्रा निकाले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
पूर्व के रूट चार्ट में बदलाव का निरीक्षण भी थाना अध्यक्ष,अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा किए जाने के पश्चात ही अनुज्ञप्ति नहीं दी जाएगी। अश्लील गाने एवं उन्मादी नारे पर भी न सिर्फ पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, बल्कि एक दूसरे समुदाय को भड़काने एंव एक दुसरे समुदाय के द्वारा नारा लगाए जाने पर भी प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। वहीं मौके पर उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की शांति भंग होने कि आसंका होने की तत्काल जानकारी प्रशासन को दें और प्रशासन को मदद करें। हालांकि नवाज अता किए जाने के दौरान पुलिस एवं दंडाधिकारी सभी ईदगाह एंव चिन्हित स्थल पर भी तैनात रहेंगे।