प्रतिनिधि,बनमनखी:-बनमनखी अनुमण्डल मुख्यालय में रजिस्ट्री कार्यालय खुलने का रास्ता बिलकुल साफ हो गया है.गुरुवार को बिहार के राज्यपाल ने अपने शक्ति का प्रयोग करते हुए निबंधन कार्यालय के लिए अधिसूचना जारी कर दिया है.जारी अधिसूचना के साथ साथ उन्होंने बनमनखी अवर निबंधन कार्यालय के लिए अवर निबंधक राजपत्रित पदाधिकारी,रात्रि प्रहरी,कार्यालय परिचारी के अलावा अ-राजपत्रित का एक-एक पद भी सृजित कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि नवसृजित नए अवर निबंधक कार्यालय बनमनखी का क्षेत्राधिकार बनमनखी प्रखंड के अलावा कृत्यानंद नगर एवं बरहरा कोठी अंचल होगा.जहां के लोग आने वाले समय में बनमनखी अवर निबंधन कार्यालय में अपना जमीन का निबंधन करवा सकेंगे.इधर निबंधन कार्यालय खुल जाने से एक तरफ जहां बनमनखी के राजस्व में काफी इजाफा होगा वहीं दूसरी तरफ लोगों को कम समय में रजिस्ट्री करवाने का लाभ प्राप्त होगा.गौरतलब है कि बनमनखी में अवर निबंधन कार्यलय खुले इसके लिए बनमनखी वासियों के अलावा विधायक कृष्ण कुमार ऋषि का सराहनीय योगदान रहा है.बनमनखी में अवर निबंधन कार्यालय स्थापित हो इसके लिए विधायक श्री ऋषि ने विधानसभा सत्र के दौरान गंभीरता के साथ मुद्दा उठाया था.
उन्होंने विधानसभा सत्र के दौरान कहा था कि बनमनखी में अवर निबंधन कार्यालय नही रहने के कारण क्षेत्र वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.उन्होंने यह भी कहा था कि अवर निबंधन कार्यालय के लिए बनमनखी सभी आहर्ता पूरा करता है. बाबजूद बनमनखी वासियों को काफी लंबी दूरी की यात्रा तय कर अपने हीं जमीन की रजिस्ट्री करवाने धमदाहा के अलावा पूर्णिया जाने की मजबूरी होती है.मामले को संज्ञान में लेते हुए बिहार सरकार ने केबिनेट से मंजूरी दिलाते हुए बनमनखी में अवर निबंधन कार्यालय खोलने की अनुमति दे दिया था.
इस संबंध में विधायक श्री ऋषि ने बताया कि नया रजिस्ट्री ऑफिस बनमनखी में खुल जाने से समय और पैसे की भी बचत होगा.उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आज बनमनखी वासियों के लिए काफी खुसी का दिन है चूंकि बिहार के राज्यपाल द्वारा निबंधन अधिनियम-1908 की धारा 05,01 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बनमनखी में अवर निबंधन कार्यलय हेतु अधिसूचना जारी कर दिया है.
विधायक श्री ऋषि ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार संबंधित पदाधिकारी द्वारा बनमनखी में तत्काल निबंधन कार्यालय शुरू करने के लिए स्थल का भी निरीक्षण किया गया है.आने वाले कुछ दिनों के अंदर बनमनखी में निबंधन कार्यालय खुलेगा.जिससे बनमनखी, बी कोठी एवं के नगर वासियों के इसका भरपूर लाभ मिलेगा.