राजस्थान का सियासी पारा गर्म चल रहा है। रविवार की रात को सचिन पायलट के कॉंग्रेस छोड़ने की खबर आ रही थी। माना जा रहा था कि सोमवार के दिन सचिन अपने विधायकों के साथ जेपी नाडा की अध्यक्षता में बीजेपी जॉइन करेंगे। इसी बीच अभी खबर आ रही है कि सचिन ने बोला कि वो बीजेपी नहीं जॉइन करेंगे। सारे कयासों पर विराम लगाते हुए पायलट ने कहा कि वो बीजेपी नहीं जॉइन कर रहे हैं।
काँग्रेस ने दावा किया है कि 109 विधायकों ने समर्थन पत्र पे शामिल कर कॉंग्रेस का समर्थन किया है। आपको बता दें कि अभी राजस्थान में सियासी घमासान जारी है और कॉंग्रेस दावा कर रही है कि बीजेपी अशोक सरकार को तोड़ने पर लगी हुई है।
The post राजस्थान का सियासी पारा गर्म appeared first on Jiyo Bihar.