मुरलीगंज के केपी काॅलेज प्रांगण में जीविका द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का हुआ आयोजन
रोजगार मेला में 1467 अभ्यार्थियो ने कराया रजिस्ट्रेशन।
मुरलीगंज(मधेपुरा)प्रखंड के केपी महाविद्यालय प्रांगण में जीविका द्वारा शुक्रवार को रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया।रोजगार मेला में भारी संख्या में युवा युवती पहुंचे थे। रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का उद्घाटन डीडीसी नितिन कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक अनोज पोद्दार, बीडीओ अनिल कुमार और जीविका के अन्य प्रबंधक पहुंचे थे। प्रखंड परियोजना प्रबंधक विवेक कुमार ने बताया कि रोजगार मेला में विभिन्न 12 रजिस्टर्ड कंपनियां शामिल हुए। जिसमें 1467 अभ्यर्थियों नेअपना रजिस्ट्रेशन करवाया। रोजगार मेला के सफल संचालन में प्रखंड परियोजना प्रबंधक विवेक कुमार रिशु, अर्नेस्ट मसीह, सुकेश कुमार, सौरभ कुमार, सुरेंद्र कुमार, प्रमोद कुमार, प्रेम कुमार, राजा, चंदन, अरविंद, मधु, सुलेखा, निशा, रानी,साक्षी, प्रिया, शीलू, तारानंद, तरुण, सेवानंद का सराहनीय योगदान रहा ।