*महादेवपुर की महिला अनिता देवी ने दिया एसडीपीओ को आवेदन, कहा हजूर थाना के छोटा बाबू के कहर से बचा लीजिए.*
*महादेवपुर की महिला अनिता देवी ने दिया एसडीपीओ को आवेदन, कहा हजूर थाना के छोटा बाबू के कहर से बचा लीजिए.*
बनमनखी(पूर्णियां):-बनमनखी अनुमंडल के महादेवपुर वार्ड नंबर 01 निवासी अनिता देवी पति डोमी मंडल ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को आवेदन देकर बनमनखी थाना के छोटा बाबू पवन कुमार के विरुद्ध कार्यवाही की गुहार लगाई है.दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा कि गत 10 जून 2023 को दिन के दो बजे गांव के हीं श्रीराम भगत पिता देबू भगत के साथ बनमनखी थाना में पदस्थापित छोटा बाबू पवन कुमार मेरे आंगन में घुस कर मुझे भद्दी भद्दी गाली-गलौज करते हुए कहा कि श्रीराम भगत को दीवाल देने से रोका तो 10 महिला पुलिस सिपाही को मंगाकर तूमको गोली मरवा देंगे ओर श्रीराम भगत का दीवाल दिलवा देंगे.
पीड़िता श्रीमती अनिता देवी ने एसडीपीओ को दिए गए आवेदन में बताया कि श्रीराम भगत गलत नापी करवाया था.जिसके बिरुद्ध मैने श्रीमान भूमि सुधार उप समाहर्ता बनमनखी के न्यायालय में अपील किया.जिसे श्री मान भूमि सुधार उप समाहर्ता ने पूर्व में हुए नापी को निरस्त करते हुए अंचलाधिकारी को विवादित भूमि को पुनः नापी कराने का निर्देश दिया है.
नापी निरस्त होने के बाद क्षुब्ध होकर दूसरे पक्ष के श्रीराम भगत ने आनन फानन में विवादित भूमि पर दीवाल देने लगा जिसे रोकने पर श्रीराम भगत ने पुलिस को मंगाकर न केवल जबरन पक्की दीवाल देने का प्रयास किया बल्कि पुलिस को मेल में लेकर उससे भद्दी भद्दी गाली गलौज भी करवाया गया.उन्होंने एसडीपीओ से दोषी पुलिस पदाधिकारी के साथ विपक्षी श्रीराम भगत के विरुद्ध कार्यवाही करने के साथ जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगायी है.
वही दूसरे पक्ष के श्रीराम भगत ने आरोप को बेबुनियाद बताया.उन्होंने कहा कि हम अपने जमीन में दीवाल दे रहे हैं जिसपर अनिता देवी रोक लगाती है.जिसकी शिकायत थाना से किया तो पुलिस मामले की जांच करने गांव गयी थी.