Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

*मनरेगा सभागार में मनरेगा एवं मत्स्य विभाग की बैठक सम्पन्न,कई योजनाओं के बारे में दिया गया जानकारी.*

News Add crime sks msp

सुनील सम्राट,बनमनखी(पूर्णियां):-शनिवार को मनरेगा कार्यालय के सभागार में एक आवश्यक बैठक किया गया.जिसकी अध्यक्षता मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी रविंद्र कुमार तांती ने की.आयोजित बैठक में मुख्य रूप से जिला मत्स्य पदाधिकारी लाल बहादुर साफी एवं अनुमंडल मत्स्य पदाधिकारी मृत्युंजय सिंह शामिल थे.

 

बैठक के दौरान कार्यक्रम पदाधिकारी रविंद्र कुमार तांती ने मनरेगा के तहत चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया.साथ हीं उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना के तहत जो भी लाभुक अपने निजी जमीन पर खेत पोखरी का निर्माण करवाएंगे उन्हें मत्स्य विभाग के योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा.मौके पर जिला मत्स्य पदाधिकारी लाल बहादुर साफी ने कहा कि मत्स्य विभाग के द्वारा आम लोगों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही है.

 

News add 2 riya

जिसमे मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना,मुख्यमंत्री तालाब मत्स्य योजना, उन्नत मत्स्य बीज उत्पादन योजना,मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना आदि शामिल है.उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री समेकित चौर योजना के तहत जहां मॉडल एक से मॉडल तीन को शामिल किया गया है.वहीं मुख्यमंत्री तालाब मत्स्य योजना अंतर्गत उन्नत मत्स्य बीज उत्पादन घटक के तहत चार योजना सामिल किया गया जिसमें उन्नत इनपुट योजना,ट्यूबेल एवं पम्पसेट अधिष्ठान, ऐरेटर घटक एवं हैचरी जीर्णोद्धार है.

 

जबकि मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत कुल 35 अवयवों पर विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया गया.बैठक में मनरेगा कार्यालय के लेखपाल भोला प्रसाद साह,पीटीए अरविंद कुमार,रितेश कुमार,राजेश सहाय वर्मा,कनीय अभियंता राजीव कुमार सिंह,बीएफटी संजय कुमार,निखिल आनन्द, संजीव कुमार,लाल मोहन कुमार आदि मौजूद थे.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner