*मधेपुरा जिला का अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार, भेजा गया जेल.*
बनमनखी जानकीनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मधेपुरा जिले के एक कुख्यात अपराधी को देसी कट्टा और जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अपराधी पर मधेपुरा जिले के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी सामने आई है।......
बनमनखी (पूर्णियाँ) बनमनखी जानकीनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मधेपुरा जिले के एक कुख्यात अपराधी को देसी कट्टा और जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अपराधी पर मधेपुरा जिले के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी सामने आई है।
जानकीनगर थाना अध्यक्ष परीक्षित पासवान ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पूर्णिया के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी शैलेश प्रीतम के नेतृत्व में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। इसी क्रम में संध्या लगभग 4 बजे इटहरी मोड़ के पास एक अपाची बाइक पर सवार अपराधी को पकड़ा गया।
गिरफ्तार युवक की पहचान रत्नेश कुमार निवासी भराही, थाना अरार, जिला मधेपुरा के रूप में हुई है। उसके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
थाना अध्यक्ष पासवान ने बताया कि गिरफ्तार युवक का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है मुरलीगंज थाना में 2 मामले दर्ज ग्वालपाड़ा थाना में 4 मामले दर्ज इसके अलावा कुमारखंड और मधेपुरा थानों से कई बार जेल जा चुका है आर्म्स एक्ट में भी वांटेड था पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।




