*भारत सरकार के द्वारा कई महत्वकांक्षी योजना चलाई जा रही है,जिसका शतप्रतिशत लाभ आम आदमी तक पहुचना हम सभी की जवाबदेही है: कृष्ण कुमार ऋषि.*
सुनील सम्राट,बनमनखी(पूर्णियां):-सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ बनमनखी प्रखंड के महाराजगंज टू एवं जियनगंज पंचायत पहुंची.जहां भारत सरकार के संचालित योजनाओं के बारे में आम लोगों को डिजिटल माध्यम से अवगत कराया गया.उच्च विद्यालय गंगली एवं जियागंज पंचायत के कुशहा काली मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जहां स्थानीय मुखिया के देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ.कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनधन योजना, उज्ज्वला योजना ,प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना, आयुष्मान भारत कार्ड योजना,विश्कर्मा योजना की जानकारी संबंधित विभाग के प्रमुख अधिकारी द्वारा दिया गया.
मौके पर मौजूद विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रत्येक योजना के बारे में आम लोगों को अवगत कराया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक सह गैर सरकारी विधेयक एवं संकल्प समिति के सभापति कृष्ण कुमार ऋषि ने संबोधन करते हुए कहा कि भारत सरकार के अनेक महत्वकांक्षी योजना हम सबों के बीच चल रहा है सभी योजनाओं का लाभ लेना हम सभी की पहली जवाबदेही बनती है.
इसी क्रम में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा आपके पंचायत में पहुंचा है. अधिक से अधिक जानकारी लेकर योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. पंचायत के आम लोगों द्वारा इस संवाद कार्यक्रम में खुलकर अपनी बातों को रखा और काफी सफलतापूर्वक योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल किया. जीयनगंज पंचायत में उपस्थित लोगों द्वारा मनरेगा के पंचायत रोजगार सेवक के विरुद्ध स्थानीय विधायक को आवेदन देखकर उन पर कार्रवाई करने की मांग भी की गई.
कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष नवनीत सिंह ने किया.इस अवसर पर सभी पदाधिकारी के अलावा समाजसेवी दिलीप झा,अमितेश सिंह,अखिलेश सिंह, संजय मंडल ,सुरेंद्र शाह ,नरेश भगत ,वेदानंद यादव ,भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री संजीव सिंह,लोकसभा संयोजक प्रोफेसर केके सिंह,महामंत्री सुजीत सिन्हा,उपाध्यक्ष राजीव राय, जिला मंत्री अनुपम झा एवं अर्चना शाह, नंदकिशोर सिंह शहित हजारों की संख्या में जनसमूह उपस्थित रहकर योजना के बारे में विस्तृत जानकारी लिया शिविर में ड्रोन के माध्यम से आम लोगों को कृषि संबंधी भी जानकारी दी गई.