बनमनखी (पूर्णिया)। बनमनखी प्रखंड क्षेत्र के बोहरा पंचायत में जल्द ही पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए शनिवार को अधिकारियों की टीम ने स्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण दल में अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शैलेश प्रीतम सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने भवन निर्माण के लिए चिन्हित स्थल का जायजा लिया और निर्माण कार्य को समयबद्ध एवं गुणवत्ता मानक के अनुरूप पूरा करने का निर्देश दिया।
स्थानीय लोगों ने पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर खुशी जताई और उम्मीद जताई कि भवन बनने से पंचायत स्तर पर प्रशासनिक कार्यों में आसानी होगी तथा आमजन को सुविधा मिलेगी।