*बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष से मिले प्रोफेसर शंकर ब्रह्मचारी,विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत.*
बनमनखी(पूर्णियां):-रविवार को राजद नेता प्रोफेसर शंकर ब्रह्मचारी उर्फ शंकर पासवान ने बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सह बिहार विधान परिषद के सदस्य भोला यादव से मुलाकात कर मूलभूत समस्या से अवगत कराया.उन्होंने कहा कि बनमनखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एक मात्र संस्कृत उच्च विद्यालय बीकोठी के सुखसेना में है.जिसकी हालात काफी जर्जर अवस्था में हैं.
यदि उक्त विद्यालय में मूलभूत सुविधा बहाल किया जाता है तो इस क्षेत्र हजारों छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे.समस्या सुनने के बाद बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष श्री यादव ने अविलंब संस्कृत विद्यालय के समस्याओं को समाधान करवाने का भरोसा दिया.
इस मौके पर श्री पासवान के साथ प्रखंड राष्ट्रीय जनता दल बनमनखी के महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष पुतुल भारती, युवा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष इम्तियाज आलम, पंचायती राज प्रकोष्ठ बनमनखी के प्रखंड अध्यक्ष मिथुन कुमार यादव,पूर्व मुखिया मनोहर यादव,पूर्व पैक्स अध्यक्ष मनोज यादव, रामचंद्र यादव, मोहम्मद हसमुल आदि मौजूद थे.