Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

बिहार विशेष सर्वेक्षण के तहत बनमनखी में पर्चा का वितरण किया जाना ऐतिहासिक क्षण,भुमि विवाद के मामले में आयेगा गिरावट:विधायक

समारोह आयोजित कर बनमनखी के रैयतों के बीच किया गया एलपीएम का वितरण

News Add crime sks msp

Vijay Sah,Purnea:-बिहार विशेष सर्वेक्षण 2020 के तहत लाभुकों को राजस्व एवं भूमि सुधार भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय द्वारा लाभुकों को एलपीएम खेसरा मानचित्र उपलब्ध कराना प्रारंभ कर दिया गया है. शिविर संख्या 3 धरहरा में सर्वेयर कुमार गौतम के देखरेख में थाना नंबर 39 राजस्व ग्राम मखनाहा मिलिक के लाभुकों को कार्यक्रम आयोजित कर स्थानीय विधायक सह कृषि उद्योग विकास समिति के सभापति कृष्ण कुमार ऋषि, एडीएम पूर्णिया केडी प्रज्ज्वल,सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मुख्यालय कृष्ण सिंह, अंचलाधिकारी बनमनखी अर्जुन कुमार विश्वास के द्वारा एलपीएम पर्चा का वितरण किया गया.

इस अवसर पर विधायक श्री ऋषि ने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि यहां के लोगों का रिविजनल सर्वे के बाद आज बिहार विशेष सर्वेक्षण 2020 के तहत पर्चा का वितरण प्रारंभ किया जाना यह निश्चित रूप से हम लोगों के लिए ऐतिहासिक छण है.उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा बिहार विशेष सर्वेक्षण 2020 के घोषणा के बाद प्रथम लिस्ट में बनमनखी प्रखंड का सर्वे का कार्य प्रारंभ किया गया. सर्वेक्षण के प्रथम चरण में डीएम पूर्णिया के उद्घोषणा के बाद, रैयतों द्वारा स्वघोषणा पत्र सर्वे ऑफिस में जमा किया गया.

News add 2 riya

फिर सर्वेयर द्वारा प्लॉट का सत्यापन किया गया.दस्तावेज का जांच किया गया. तत्पश्चात एलपीएम का वितरण आज से प्रारंभ कर दिया गया. उन्होंने कहा कि सर्वेयर की टीम के द्वारा काफी सफलता पूर्वक एक एक व्यक्ति के जमीन का सर्वे सजगता से किया जा रहा है.जिसका परिणाम आज हमारे सामने है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भूमि विवाद में काफी कमी आएगी. वही एडीएम पूर्णिया केडी प्रज्ज्वल ने कहा कि आज बनमनखी के लिए है काफी महत्वपूर्ण क्षण है जो लाभ को बिहार विशेष सर्वेक्षण 2020 के तहत कार्य पूर्ण होने के बाद एलपीएम वितरण किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि सर्वेयर टीम द्वारा काफी सक्रियता पूर्वक कार्य किया जा रहा है और जो कार्य बचे हुए हैं नियम के अनुसार उन्हें भी पूर्ण कर सारे रैयतों को खतियान स्वरूप एलपीएम उपलब्ध कराया जाएगा.

उन्होंने बताया कि सर्वे कार्य की सफलता हेतु जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक सरकार द्वारा नोडल पदाधिकारी का मनोनयन किया गया है, वहीं सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी ,मुख्यालय कृष्ण सिंह द्वारा रैयतों को दिया जा रहा खेसरा मानचित्र के उपयोगिता के बारे में जानकारी दिया गया,इस अवसर पर स्थानीय मुखिया आशा देवी, शिविर प्रभारी सुश्री प्रेरणा कुमारी ,कानूनगो सौरभ कुमार, अमीन दानवीर कुमार, अमित राज, अनुराग सारथी, धनंजय पंडित, सिंपी यादव एवं लिपिक विकास कुमार मनोज कुमार सहित भाजपा नेता नितिन जयसवाल, अमितेश सिंह ,धीरेंद्र भगत सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner