बिहार में लगातार हत्याओं का सिलसिला जारी है।
मुजफ्फरपुर:-मुजफ्फरपुर जिला के अहियापुर थाना ग्राम सहदूलापुर निवासी मुकेश साहनी के पुत्र पंकज साहनी की बीते दिन अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी । उनके पिता मुकेश साहनी का कहना है कि राहुल सिंह के मार्केट में वह बतौर गार्ड रूप में तैनात था। अपराधी राहुल सिंह को मारने के इरादे से आए थे,
लेकिन मेरे निर्दोष पुत्र पंकज साहनी की हत्या कर दी। जाप सुप्रीमो माननीय श्री पप्पू यादव जी अभी मृतक पंकज साहनी के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त किये। इस मामले को लेकर उन्होंने मुजफ्फरपुर के डीआईजी से भी वार्ता की तथा घटना की पूरी जानकारी भी दिये। उन्होंने बताया कि मृतक पंकज साहनी के तीन बच्चे हैं जिनके सर पर से पिता का साया उठ चुका है। परिवार की आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं है।
जाप सुप्रीमो महोदय ने इन तीनों बच्चों के पालन पोषण के लिए मार्केट के मालिक राहुल सिंह से बातचीत कर उनके परिजनों को तत्काल ₹200000/ का मुआवजा देने की बात की और सरकार से भी मांग की कि इनके परिवार को चार लाख का मुआवजा दिया जाय। उन्होंने कहा कि इस परिवार की इंसाफ की लड़ाई हम लड़ेंगे।