बिहार में चुनाव की सरगर्मी जोर पर है सारी पार्टियां सीट के बंटवारे को लेकर खींचातानी में लगी है। इसी बीच एनडीए के खेमे में तकरार दिख रही है। लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान सीटों के बंटवारे को लेकर नाराज से चल रहे है।
चिराग पासवान ने गुरुवार को अपने संसदीय दल की बैठक बुलाई थी। बार बार चिराग अपने कार्यकर्ता को तैयार रहने को बोल रहे हैं। चिराग ने कई बार ये भी संकेत दिए हैं कि बीजेपी और जदयू के तरफ से विधानसभा चुनाव में अगर सही भागेदारी नहीं मिली तो लोजपा कोई बड़ा फैसला ले सकती है।
चुनावी गहमागहमी जोरों पर है। किसके हिस्से में कितनी सीट मिलती है अभी तक तो ये फैसला नहीं लिया गया है लेकिन इस बार चुनावी आकलन बदलने के आसार नजर आ रहे हैं। इस बार यह भी कयास लगाए जा रहे की बिहार में सभी पार्टी को अलग अलग चुनाव लड़ते देखने को ना मिले।
The post बिहार चुनाव में फंसा पेच,एनडीए में सीट को लेकर तकरार appeared first on Jiyo Bihar.