Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

बिहार के एक DSP को मिला दंड, DGP की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई

News Add crime sks msp

बिहार के एक DSP को मिला दंड, DGP की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई

PATNA: —बिहार के एक डीएसपी को सरकार ने दंड दिया है. इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. बगहा के तत्कालीन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजीव कुमार जो वर्तमान में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-13 दरभंगा के पद पर पदस्थापित है उनपर सजा मुकर्रर की गई है।

News add 2 riya

डीजीपी की रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई

डीजीपी ने 24 जुलाई 2019 को डीएसपी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सरकार को पत्र भेजा था. बगहा के तत्कालीन एसडीपीओ संजीव कुमार पर कुमार पर केस के अनुसंधान में लापरवाही समेत कई अन्य गंभीर आरोप थे . चंपारण रेंज के डीआईजी और बगहा एसपी ने पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट किया था. तत्कालीन एसडीपीओ ने लोकसभा चुनाव 2019 में भी घोर लापरवाही बरती थी. डीजीपी की रिपोर्ट के बाद गृह विभाग ने एसडीपीओ से स्पष्टीकरण पूछा. हालाकि उस स्पष्टीकरण को अस्वीकार कर विभागीय कार्यवाही संचालित करने का निर्णय लिया गया था। एसडीपीओ पर विभागीय कार्रवाई के लिए डीआईजी  क्षत्रनील सिंह को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया.विभागीय कार्यवाही में संचालन पदाधिकारी ने आरोप को प्रमाणित पाया. संचालन पदाधिकारी ने आरोप के प्रमाणित होने पर निंदन की सजा और 2 वेतन वृद्धि असंचयात्मक प्रभाव से रोकने का दंड देने की सिफारिश की। सरकार ने सिफारिश को माना और दंड से संबंधित आदेश जारी कर दिया।

©news4nation.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner