बनमनखी से डीलरों का जत्था पटना के लिए हुआ रवाना,10 जनवरी को पटना के गर्दनीबाग में करेगा धरना प्रदर्शन.
बनमनखी(पूर्णियां):सोमवार को पूर्णियां सहित बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली विक्रता आगामी 10 जनवरी को पटना में आयोजित होने वाले धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रवाना हो गया.जानकारी देते हुए फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष सह अनुमंडल सचिव कलानंद सिंह ने कहा कि संघ के प्रदेश महामंत्री बरुन कुमार सिंह के आह्वान पर पूरे बिहार के जन वितरण प्रणाली विक्रेता आठ सूत्री मांग के समर्थन में एक जुट हैं. उन्होंने बताया कि 9 जनवरी को बिहार के सभी जिला व प्रखंड से अधिक से अधिक संख्या में जन वितरण प्रणाली विक्रता पटना जाने के लिए रवाना हो गए है.10 जनवरी को पटना के गर्दनीबाग में लाखों की संख्या में सभी डिलर चट्टानी एकता का परिचय देते हुए अपने आठ सूत्री मांग पुनः सरकार से करेंगे.इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष कलानंद सिंह के अलावा अनुमंडल अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद सिंह,महामंत्री हरीलाल राम,संघठन मंत्री रंजना भारती के अलावा सैकड़ों डिलर मौजूद थे.