Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

*बनमनखी विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक कृष्ण कुमार ऋषि से मिले फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन के शिष्टमंडल,आठ सूत्री मांगों से कराया अवगत.*

*विधायक ने कहा डीलरों की मांग जायज,इसे विधानसभा सत्र में जोरदार तरीके से उठाएंगे.*

News Add crime sks msp

*बनमनखी विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक कृष्ण कुमार ऋषि से मिले फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन के शिष्टमंडल,आठ सूत्री मांगों से कराया अवगत.*

 

सुनील सम्राट,बनमनखी(पूर्णियां):-शुक्रवार को फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल स्थानीय विधायक कृष्ण कुमार ऋषि से मिलकर संघ के आठ सूत्री मांगों से अवगत कराते हुए उसे डीलर हित में केंद्र एवं राज्य सरकार को पत्राचार करने का आग्रह किया गया.शिष्टमंडल का नेतृत्व संघ वरीय जिला उपाध्यक्ष सह सचिव कलानंद सिंह कर रहे थे.

संघ के पदाधिकारियों ने विधायक श्री ऋषि को डीलर की समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि आज डीलरों की हालत काफी जर्जर हो गया है.क्योकि डीलरों को महज नब्बे रुपया प्रति क्यूंटल के दर से जो अनुदान मिल रहा है उससे परिवार का भरण पोषण असंभव है.दिन भर काम करने के बाबजूद किसी डीलरों को प्रतिमाह दो हजार तो किसी डीलर को छह हजार बचत हो रही है.

News add 2 riya

जिसमे पॉश मशीन का बिजली बिल,मशीन का मर्रामत, नाप-तोल करने वालों को मजदूरी एवं गौदाम की किराया जोड़ा जाए तो कमीशन का सभी रुपया रफा-दफा हो जाता है.इस परिस्थिति में सरकारी दुकान का संचालन करना कैसे संभव होगा.इन्ही सब समस्या से परेशान होकर जन वितरण प्रणाली विक्रेता अम्बिका प्रसाद यादव ने गत 20 जनवरी से भूख हड़ताल पर बैठे हुए है.

जिसका समर्थन फेयर प्राईस डीलर एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री वरुण कुमार सिंह के आह्वान पर बिहार के 38 जिला के सभी विक्रेता अपने दुकान को बंद कर गत 1 फरवरी से अनिश्चकालीन हड़ताल पर डटे हुए हैं.उन्होंने अपना मांग को दोहराते हुए कहा कि जन वितरण विक्रेता को 30 हजार रूपया मानदेय के साथ हुकान संचालन के लिए दिल्ली सरकार, हरियाणा सरकार, झारखण्ड सरकार के तर्ज पर प्रति क्वीन्टल 300 रूपयों कमीशन देने. पूर्व की भाति अनुकम्पा, सप्तिाहिक छुट्टी, निलंबन आदेश लागू कराने, भारत सरकार के निर्देश के आलोक में मैनुअल स्टॉक वितरण पजी का मुक्ति आदेश देने, राज्य खाद्य निगम के गोदाम से भेजे गए खाद्यान को विक्रेता के दुकान पर तौल कर नेट वेट में खाद्यान देने, नया 5G का टच वाला ई-पॉस मशीन देने जैसे महत्वपूर्ण मांगें पूरा नही हो जाता तब तक यह हड़ताल जारी रहेगा.

उन्होंने विधायक श्री ऋषि को डीलरों की समस्या से केंद्र एवं राज्य सरकार को भेजकर डीलरों की उचित मांग को पूरा करवाने का आग्रह किया गया.इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सह सचिव कलानंद सिंह,अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद सिंह,संगठन मंत्री रंजना भारती,महामंत्री हरी लाल राम,रामानंद साह,मनोहर चन्द्र गुप्ता,राज कुमार राज,राज कुमार रजक,मो आरिफ अनवर,संजय साह आदि मौजूद थे.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner