Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

*बनमनखी विधानसभा के 34 स्थानों पर किया गया विकसित भारत-संकल्प यात्रा,83 हजार लोगों कार्यक्रम में हुए सामिल:कृष्ण कुमार ऋषि.*

News Add crime sks msp
 (S.K.SAMRAT)

 

सुनील सम्राट,बनमनखी(पूर्णियां):-बनमनखी विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रौं में आयोजित विकसित भारत-संकल्प यात्रा का कार्यक्रम संपन्न हो गया.आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया.इस कार्यक्रम को लेकर जनमानस में काफी उत्साह देखा गया.विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ के साथ चल रहे बनमनखी विधायक सह गैर सरकारी विधेयक एवं संकल्प समिति के सभापति कृष्ण कुमार ऋषि ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी विभाग के अधिकारियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा कार्यक्रम को मुख्य बिंदु से जोड़ा गया.

 

 

विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 34 स्थान पर प्रखंड स्तरीय नोडल पदाधिकारी,पंचायत स्तरीय नोडल पदाधिकारी एवं निगरानी समिति के देखरेख में कार्यक्रम का आयोजन हुआ.कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम सभा,हेल्थ चैकअप, आयुष्मान कार्ड ,पीएम सुरक्षा बीमा योजना ,पीएम जीवन ज्योति योजना ,स्वनिधि योजना,अटल पेंशन योजना,आधार अपडेट, स्वच्छ अभियान,प्रधानमंत्री आवास योजना ,राशन कार्ड निर्माण, मातृ वंदना योजना,पीएम जनधन योजना,उज्ज्वला योजना ,पीएम मुद्रा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, किसान सम्मान योजना ,पीएम विश्वकर्मा योजना,

 

 

News add 2 riya

पीएम जन आरोग्य योजना ,दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना ,शौचालय योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड निर्माण ,किसान क्रेडिट कार्ड एवं भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी योजनाओं पर स्थानीय लोगों से सीधा संवाद करके योजनाओं के बारे में विभाग के अधिकारियों द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई एवं समस्याओं का भी समाधान किया गया न्,उहोंने कहा कि हमारा संकल्प -विकसित भारत रथ के द्वारा डिजिटल माध्यम से चल रहे योजनाओं की भी जानकारी आम लोगों को दिया गया.

 

 

कृषि क्षेत्र में ड्रोन के महत्व को भी कृषि वैज्ञानिकों द्वारा बताया गया. विकसित भारत रथ के साथ चल रहे विधायक श्री ऋषि ने कहा कि इस कार्यक्रम से सीधे विधानसभा क्षेत्र के लगभग 83000 लोग जुड़कर सीधा संवाद किया.उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा बिहार में चलाए जा रहे योजनाओं ने देश के गरीब से गरीब व्यक्ति को भी सम्मान एवं सुरक्षा का आत्मबोध करा दिया है.गरीबों के लिए बुनियादी ढांचे खड़ा कर दिया है.

 

 

उन्होंने कहा कि गरीबों के बुनियादी ढांचा खड़ा करने के लिए कमजोर वर्गों के आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए,दिव्यांग जनों के सशक्तिकरण के लिए,जनजातीय लोगों के सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने के लिए,ग्रामीण लोगों को बुनियादी सुविधाओं वाले आवास उपलब्ध कराने के लिए,किसानों के कल्याण सुनिश्चित करने के लिए,महिलाओं को सशक्तिकरण के लिए, गरीब सवर्णो को लाभ देने के लिए जो कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जो आने वाले समय में मिल का पत्थर साबित होगा.

 

 

विधायक श्री ऋषि ने कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा कर लोगों को और अधिक योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया. उन्होंने कहा कि पंचायत में हुए कार्यक्रमों की विस्तृत रिपोर्ट भी भारत सरकार को भेज दी गई है,विधानसभा क्षेत्र में संपन्न हुए कार्यक्रम के सफलता के लिए पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता नवनीत सिंह,अजय सिंह,नितिन जायसवाल,अमितेश सिंह,सुरेंद्र साह,योगेंद्र मंडल,राजेश रंजन,सत्य प्रकाश यादव,संतोष गुप्ता,घनश्याम ठाकुर ,दिलीप झा ,मंटू दास, संतोष चौरसिया ,चंद्रशेखर कुमार ,पंकज मंडल ,संजय मंडल ,गौरव चौधरी आदि कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner