*बनमनखी विधानसभा के विभिन्न पंचायत का विधायक कृष्ण कुमार ऋषि किया भ्रमण.*
*स्थानीय लोगों ने विभिन्न समस्या कराया अवगत,विधायक ने वन द स्पॉट अधिकारियों से बात कर समाधान का दिया निर्देश.*
प्रतिनिधि,बनमनखी:-गुरुवार को बनमनखी विधायक सह कृषि उद्योग विकास समिति के सभापति कृष्ण कुमार ऋषि द्वारा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का भ्रमण किया गया.इस क्रम में लोगों द्वारा विधायक श्री ऋषि से क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से संबंधित शिकायत भी दर्ज कराया गया.जिसमें मुख्य रुप से राशन कार्ड से पात्र लाभुकों का नाम गायब हो जाना,जल नल योजना लापरवाही बरता जाना एवं क्षेत्र में उत्पन्न भूमि विवाद रोक लगाना आदि शामिल है. इस संबंध में विधायक श्री ऋषि ने संबंधित पदाधिकारी से बात कर समस्याओं का निदान करवाने को कहा.उन्होंने कहा कि बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के तमाम विकास की गतिविधियां एक बार फिर से कोरोना महामारी के बाद जोर पकड़ लिया है.मैं स्वयं सभी गतिविधियों पर ध्यान रख रहा हूं.इस क्रम में विधायक श्री ऋषि पिपरा पंचायत में बन रहे पंचायत सरकार भवन का भी निरीक्षण किया तथा वहां उपस्थित डीपीआरओ जूनियर इंजीनियर को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया. इस क्रम में विधायक श्री ऋषि चांदपुर भंगहा पंचायत के भाजपा कार्यकर्ता नवीन कुमार सिंह के घर मातमपुर्सी की. इसी क्रम में विधायक पिपरा पंचायत के 35 वर्षीय डीलर चंदन कुमार ऋषि के कैंसर से मृत्यु हो जाने के कारण मृतक स्वर्गीय चंदन ऋषि के घर पर पहुंचकर गहरी शोक संवेदनाएं प्रकट किया और चंदन ऋषि के परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा भी दिलाया.भ्रमण के दौरान विधायक श्री ऋषि जानकीनगर के चांदपुर भंगहा ,पिपरा ,विनोवा ग्राम एवं हरमुढ़ी भी पहुंचे.विधायक श्री ऋषि के साथ भाजपा के मंडल अध्यक्ष सत्य प्रकाश यादव,मंटू दास, प्रखंड मंत्री सुरेंद्र शाह, गुड्डू यादव, पिपरा पंचायत के मुखिया मनोज ऋषि ,सरपंच गौतम कुमार, पूर्व मुखिया प्रेम कुमार साह सहित अन्य ग्रामीण भी उपस्थित थे.