Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

*बनमनखी में स्टेट बार काउंसिल का चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न,59 अधिवक्ताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग.*.*

News Add crime sks msp

सुनील सम्राट,बनमनखी(पूर्णियां):-बिहार स्टेट बार काउंसिल के 25 सदस्यों के निर्वाचन के लिए बुधवार को पूर्णियाँ सहीत बनमनखी अधिवक्ता संघ भवन में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ. मतदान सुबह 10 बजे से संध्या 05 बजें तक हुआ.चुनाव पदाधिकारी अंजनी कुमार सिन्हा व दिलीप कुमार के द्वारा मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया था।

इस संबंध में जानकारी देते हुए बनमनखी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह व महासचिव विपेन्द्र कुमार साह ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बिहार स्टेट बार काउंसिल के 25 सदस्यों के लिए बुधवार को पुरे बिहार सहित पूर्णियां जिला के बनमनखी में भी मतदान संपन्न हुआ।

 

News add 2 riya

इस चुनाव में पुरे बिहार से कुल 157 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था। इसके लिए राज्य में 106 पोलिंग स्टेशन पर 158 बुथ बनायें गयें थे।जिसमें एक बूथ अधिवक्ता संघ भवन बनमनखी में भी बनाया गया था। जहां नामांकित 64 अधिवक्ताओं में 59 अधिवक्ता ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया।

इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह महासचिव विपेन्र्द कुमार साह,कार्यकारिणी सदस्य सुनील कुमार सम्राट, निशा कुमारी, वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव कुमार, डाक्टर कृष्णा कुमारी, उपेन्द्र प्रसाद साह, नारायण प्रसाद, जयचंद प्रसाद, परशुराम यादव , राजकुमार ठाकुर, श्याम शंकर झा, ध्रुव कुमार भारती, हरेन्द्र मिस्त्री, नसरुल्ला अंसारी, संजय सिंह, राजीव कुमार, प्रेम प्यारी कुमारी,सुभाष कुमार,मणि प्रसाद यादव,नारायण प्रसाद,नागेंद्र पौद्दार,आजाद आलम,मनोज यादव, कृष्ण कुमार सिंह,अशोक कुमार मंडल,डब्लू कुमार यादव,सुनील कुमार,सुधीर कुमार,रीता रानी आदि ने बढ़ चढ़ कर मताधिकार का प्रयोग किया.

 

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner