Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

*बनमनखी में नए एसडीपीओ शैलेश प्रीतम ने संभाला पदभार, अपराध नियंत्रण व ट्रैफिक अनुशासन को बताया शीर्ष प्राथमिकता*

*बनमनखी में नए एसडीपीओ शैलेश प्रीतम ने संभाला पदभार, अपराध नियंत्रण व ट्रैफिक अनुशासन को बताया शीर्ष प्राथमिकता*

News Add crime sks msp

*बनमनखी में नए एसडीपीओ शैलेश प्रीतम ने संभाला पदभार, अपराध नियंत्रण व ट्रैफिक अनुशासन को बताया शीर्ष प्राथमिकता*

 

बनमनखी (पूर्णिया):-शनिवार को 64वीं बैच के डीएसपी शैलेश प्रीतम ने बनमनखी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) के रूप में पदभार ग्रहण किया। इससे पहले वे सीवान में ट्रैफिक डीएसपी के पद पर कार्यरत थे,

 

जहां उन्होंने कई ट्रैफिक सुधार अभियानों और सड़क सुरक्षा पहल को सफलतापूर्वक लागू किया।सीवान में अपने कार्यकाल के दौरान शैलेश प्रीतम ने अवैध पार्किंग, हेलमेट नियम उल्लंघन और ओवरलोडिंग पर सख्त कार्रवाई की।

 

News add 2 riya

साथ ही, उन्होंने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियानों में छात्रों, वाहन चालकों और आम जनता की बड़ी भागीदारी सुनिश्चित की। उनकी कार्यशैली में कानून का सख्त पालन और जनसहभागिता का संतुलित मेल देखने को मिलता है।

 

पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, अपराध नियंत्रण, ट्रैफिक नियमों का पालन, अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई और आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास जगाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।

 

उन्होंने साफ लहजे में चेतावनी दी कि बिना नंबर प्लेट का कोई भी वाहन यदि सड़कों पर पाया गया तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि बनमनखी में अपराध नियंत्रण के साथ-साथ सड़क सुरक्षा, ग्रामीण इलाकों में पुलिस उपस्थिति बढ़ाना, युवाओं में नशा रोकथाम, और बाजार क्षेत्रों में ट्रैफिक अनुशासन बहाल करना उनकी सबसे बड़ी चुनौतियां होंगी।

 

उन्होंने जनता से अपील की कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का साथ दें, ताकि बनमनखी को एक सुरक्षित और अनुशासित अनुमंडल बनाया जा सके।

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner