Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

*बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र में बिजली पोल और तार नहीं, नागरिकों में आक्रोश,29 सितम्बर को शांतिपूर्ण धरना देंगे सभापति संजना देवी.*

- Advertisement -

- Advertisement -

News Add crime sks msp

बनमनखी (पूर्णिया) : नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में अब तक बिजली पोल और तारों का अधिष्ठापन नहीं होने से लोगों में गहरी नाराज़गी देखी जा रही है। नगर परिषद की सभापति संजना देवी ने इस गंभीर समस्या को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) बनमनखी को पत्र लिखते हुए स्पष्ट कहा है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो 29 सितम्बर को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक नगर परिषद कार्यालय परिसर में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

 

सभापति संजना देवी ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि इस संबंध में पहले भी 9 सितम्बर 2025 को पत्रांक–08 द्वारा कार्यपालक विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पूर्णिया  को पत्र भेजा गया था, परंतु आज तक विभाग की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई। नतीजतन नगर परिषद क्षेत्र की बड़ी आबादी अब भी बिजली की मूलभूत सुविधा से वंचित है।

 

उन्होंने कहा कि बिजली पोल और तारों की अनुपलब्धता से आम लोग न सिर्फ अंधेरे में जीने को विवश हैं, बल्कि छोटे कारोबारी, छात्र–छात्राएं और गृहिणियां भी प्रभावित हो रही हैं। शहर के विकास और जीवन स्तर पर इसका नकारात्मक असर पड़ रहा है।

 

News add 2 riya

- Advertisement -

- Advertisement -

इस शांतिपूर्ण धरना को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी, सहायक विद्युत अभियंता और जिला पदाधिकारी को भी प्रतिलिपि भेजकर सूचना दी गई है। सभापति ने कहा कि नगर परिषद बनमनखी जनता के हक में संघर्षरत है और अगर विभागीय लापरवाही जारी रही तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

 

स्थानीय लोग बोले – “विकास की राह में बिजली पहली जरूरत” नगर परिषद क्षेत्र के नागरिकों का कहना है कि स्मार्ट सिटी और डिजिटल इंडिया की बातें तब तक बेमानी हैं, जब तक गांव–कस्बों में बिजली की सुविधा उपलब्ध नहीं हो जाती। कई–वार्ड में लोग वर्षों से बिजली कनेक्शन और पोल लगाए जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण स्थिति जस की तस बनी हुई है।

 

अब लोगों की निगाहें 29 सितम्बर को होने वाले धरना प्रदर्शन पर टिकी हैं। नागरिकों का मानना है कि यदि इस बार प्रशासन ने समस्या का समाधान नहीं निकाला तो आंदोलन व्यापक रूप ले सकता है।

- Advertisement -

- Advertisement -

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -