Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

बनमनखी थाना परिसर में 15 लाख की लागत से बनेगी पक्की सड़क,विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने किया शिलान्यास.

बनमनखी विधानसभा के हर क्षेत्र का समुचित विकास करना मेरा पहला व अंतिम लक्ष्य:कृष्ण कुमार ऋषि.

- Advertisement -

News Add crime sks msp

- Advertisement -

बनमनखी(पूर्णियां):-हर क्षेत्र का विकास करना मेरा लक्ष्य है किसी भी क्षेत्र को विकास के क्षेत्र में अधूरा रहने नहीं दिया जाएगा. उक्त बातें बनमनखी विधायक सह गैर सरकारी विधेयक एवं संकल्प समिति के सभापति कृष्ण कुमार ऋषि ने बनमनखी थाना में रोड शिलान्यास के दौरान कही. इस अवसर पर विधायक श्री ऋषि ने कहा कि खास करके आम लोगों की सुरक्षा करने वाले व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो

- Advertisement -

News add 2 riya

- Advertisement -

इस हेतु वे सतत प्रयत्नशील रहते हैं. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि स्टेट बैंक बनमनखी से इंस्पेक्टर ऑफिस तक विधायक निधि से 355 फीट सड़क का निर्माण 15 लाख की लागत से करवाने का निर्णय लिया गया है.ताकि थाना परिसर में गाड़ियों के आने जाने मैं किसी प्रकार की कोई कठिनाइयां नहीं हो.उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से बनमनखी थाना परिसर को कटीले तार से घेराबंदी भी कराया जा चुका है

 

 

तथा छत दार चबूतरा का भी निर्माण कैंपस में कराया गया है.विधायक श्री ऋषि ने कहा कि क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी. ताकि आम लोगों को किसी प्रकार की कोई कठिनाइयों का सामना नही करना पड़े.शिलान्यास के अवसर पर थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुनील कुमार मंडल, संतोष कुमार झा,भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय सिंह,रमेश मंडल कंचन कुमार,

 

 

अमितेश सिंह,जिला उपाध्यक्ष पिंटू सिंह, जिला मंत्री मंटू दास,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश यादव,सहकारिता प्रकोष्ठ जिला संयोजक दिलीप झा, मंडल अध्यक्ष नवनीत सिंह, संतोष चौरसिया, जोगिंदर मंडल, राजेश रंजन, गुंजन शर्मा, ब्रजमोहन सिंह, संतोष कुमार, मनोज गुप्ता, सुरेंद्र शाह, पंकज मंडल के अलावा बनमनखी थाना के सभी पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे.

News Add 3 sks

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

- Advertisement -

Sampurn Bharat Banner

- Advertisement -