बनमनखी(पुर्णिया):-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई बनमनखी के द्वारा जीएलएम कॉलेज बनमनखी में आगामी इकाई गठन को लेकर एक आवश्यक बैठक किया गया.बैठक की अध्यक्षता अभाविप के नगर सह मंत्री विशाल कुमार सिंह ने की.
जानकारी देते हुए विशाल कुमार सिंह ने कहा कि अभाविप केवल छात्र संगठन नहीं एक परिवार है.प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य साजन कुमार ने कहा क विद्यार्थी परिषद राष्ट्र पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भ में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन है,जो दलगत राजनीतिक से ऊपर उठकर कार्य करता है.
ज्ञान शील एकता परिषद की विशेषता है.परिषद के कार्यकर्ता अनुशासन के लिए जाने जाते हैं. विद्यार्थी परिषद एक सकारात्मक आंदोलन है.छात्र संघ अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने कहा कि विधार्थी परिषद में इलेक्शन नहीं सिलेक्शन होता है. यहां पद नहीं बल्कि विचार व्यवहार देखकर दायित्व दिया जाता.जो अपने दायित्व के अनुसार रहकर कार्य करते हैं.
वहीं कॉलेज अध्यक्ष जीवछ कुमार ने कहा कि अभाविप जैसे विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन कार्यकर्ता रहना सबसे बड़ी बात है. यहां कार्यकर्ता से बढ़कर कोई पद बड़ा नहीं होता है.उन्होंने कहा कि विधार्थी आज का नागरिक नहीं कल का भविष्य है.इस मौके पर जीएलएम कॉलेज कोषाध्यक्ष जयशंकर कुमार, नगर कोषाध्यक्ष विजय कुमार, मुकेश कुमार, मनीष कुमार, नगर सह मंत्री दीपक योगी,दीपक ठाकुर,आकृती कुमारी, गुनगुन कुमारी, सुहानी भगत सभी कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित थे.