*बनमनखी: एनजीओ की मनमानी से त्रस्त बनमनखी के सफाई कर्मी,आगामी 05 सितम्बर से जायेंगे हड़ताल पर,लिखित आवेदन देकर दिया अल्टीमेटम.*
चन्दन पंडित,बनमनखी(PURNEA):_नगर परिषद् बनमनखी में कार्यरत सभी सफाई कर्मी आगामी 05 सितम्बर से हड़ताल पर जायेगे.शनिवार को इस आशय की लिखित सुचना सफाई कर्मियों के द्वारा नगर परिषद् बनमनखी के कार्यपालक पदाधिकारी दिया गया है.अधिकारी को दिए गए आवेदन में रेखा देवी,रिंकू देवी,शांति देवी,रूबी देवी,सीता देवी,बेबी देवी,प्रमोद मल्लिक,अकलेश मल्लिक,ब्रजेश मल्लिक,राजीव मल्लिक,उमेश मल्लिक,विनोद मल्लिक,सुबोद मल्लिक,सुधा मल्लिक,राजू कुमार,कुंदन मल्लिक,पंकज मल्लिक,महादेव मेहतर सहित सौ से अधिक सफाई कर्मी का हस्ताक्षर व अंगूठे का निशान है.
इन सफाई कर्मियों के द्वारा कहा गया कि वर्षों से हम लोग नगर परिषद् बनमनखीकी साफ़ सफाई करते आ रहे हैं.लेकिन शिवम जनस्वास्थ्य एनजीओ हमलोगों को सरकार द्वारा तय मजदूरी नहीं देता है.सफाई कर्मियों ने कहा की जब भी हम लोग उचित मजदूरी की मांग करते हैं तो एनजीओ द्वारा धमकी दिया जाता है की काम करना है तो करो नही तो काम से हटा देंगे.इसलिए हम सभी सफाई कर्मी बाध्य होकर आगामी 05 सितम्बर से हड़ताल पर जाने को मजबूर हुए हैं.
बताया गया की हम सफाई कर्मियों का चार सूत्री मांगे हैं.जिसमे सभी सफाई कर्मियों का भुगतान बैंक खता के माध्यम से करने,कोरोना महामारी के दौरान किये गए कार्यों का मजदूरी देने,बिना किसी सुचना या गलती के कार्य से हटा देने की प्रथा पर रोक लगाने एवं सरकार द्वारा वृधि किये गए मजदूरी देना मुख्य मांगे हैं.उक्त सभी मांगे जब तक पूरा नहीं किया जाता हम सभी साफाई कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे.




