बनमनखी अम्बेडकर चौक के राघव क्लीनिक में हुई प्रसुता की मौत मामले में आया नया मोड़,जांच से पहले क्लिनिक का बोर्ड गायब,सटर बंद.
बनमनखी(पूर्णियां):-बनमनखी के अम्बेडकर चौक स्थित क्लिनिक में हुई प्रसूता की मौत मामले में एक नया मोड़ आ गया है.बताया जा रहा है कि प्रशासनिक जांच से पहले हीं क्लिनिक संचालकन क्लिनिक के बाहर लगे चिकित्सक का बोर्ड हटा लिया और क्लिनिक को भी बंद कर दिया गया है.गौरतलब है कि विगत दिनों मोहनियां गांव निवासी रतन देवी को प्रसव पीड़ा के बाद परिजन ने उन्हें राघव नामक एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया.
जहां डॉक्टर के अनुपस्थिति में नर्स व कंपाउंडर द्वारा उपचार शुरू कर दिया गया.लेकिन उपचार के दौरान हीं प्रसव पीड़िता की दर्दनाक मौत हो गई.इसके बाद स्वजनों ने क्लीनिक में जमकर हंगामा किया था.बाद में पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ था.इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष सुनील कुमार मंडल ने बताया कि क्लिनिक में हो रहे हंगामा की सूचना पर पहंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत करा दिया था.लेकिन घटना की लिखित शिकायत पीड़ित परिजन के द्वारा अब तक नही दिया गया है.जिसके चलते प्राथमिकी दर्ज नही की जा सकी है.