*बनमनखी अंचल के लंवित वादों को डीसीएलआर ने दिया कैम्प मॉड में निष्पादित करने का निर्देश.*
सुनील सम्राट,बनमनखी(पूर्णियां):-बनमनखी अनुमंडल मुख्यालय स्थित डीसीएलआर के कार्यालय वेश्म में गुरुवार को भूमि सुधार उप समाहर्ता सुश्री रंजना भारती की अध्यक्षता में बैठक की गई. बैठक में बनमनखी अंचल के अंचलाधिकारी,राजस्व पदाधिकारी एवं संभी राजस्व कर्मचारी व कर्मी मौजूद थे.आयोजित बैठक में मौजूद अंचलाधिकारी एवं राजस्व अधिकारी से नामांतरण एवं जमाबंदी सुधार के निष्पादित एवं लंबित वादों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसीएलआर सुश्री भारती ने बताया कि बनमनखी अंचल में मोटेशन से संबंधित कुल-62 हजार 2 सौ 45 एवं परिमार्जन से संबंधित कुल 3 हजार 32 मामले ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त हुआ था.जिसका त्वरित निष्पादन को लेकर जिला पदाधिकारी पूर्णियां के द्वारा निर्देश जारी किया.जिसके आलोक में बनमनखी अंचल कार्यालय में लंबित दाखिल- खरिज एवं जमाबंदी सुधार के मामलों को त्वरित निपटारे को लेकर अंचल पदाधिकारी बनमनखी, राजस्व अधिकारी बनमनखी के साथ-साथ सभी राजस्व कर्मचारी को कैम्प मॉड में काम करने का निर्देश दिया गया था.जिसका परिणाम यह है कि बनमनखी अंचल में प्राप्त दाखिल-खारिज के 62245 वादों में से 62002 मामले का निपटारा किया जा चुका है.केवल 243 ऐसे कुछ वाद लंबित है जो हाल ही में ऑनलाइन के माध्यम से रैयत द्वारा किया गया है.उसका भी स-समय निपटारे का निर्देश दिया गया है.
डीसीएलआर सुश्री भारती ने कही की परिमार्जन प्लस के कुल 3932 मामला लंवित था जिसे कैम्प मॉड में निष्पादित करते हुए 3517 मामले का निपटारा किया गया है शेष बचे 415 परिमार्जन प्लस के मामलों को यथाशीघ्र निष्पादित करने का निर्देश अंचलाधिकारी बनमनखी को दिया गया है.
इस मौके पर अंचल अधिकारी अजय कुमार रंजन,राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज, राजस्व कर्मचारी रामाशीष राम,नारद प्रसाद मंडल,रमेश कुमार,अभिषेक कुमार,पंकज कुमार, नीरज कुमार यादव,प्रशंसा प्रिया, गुरुदेव कुमार,नवीन कुमार गणेश,रजनीश कुमार,रोशन कुमार,अनिल कुमार के अलावा डीसीएलआर कार्यालय कर्मी संजीव कुमार भारती एवं भाष्कर आनंद मौजूद थे.