बड़ी खबर: बनमनखी के पूर्व विधायक देव नारायण रजक ने राजद का दामन थामा.
पूर्णिया (बिहार):- बिहार के पूर्णिया जिले के बनमनखी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक देव नारायण रजक ने गुरुवार को अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की सदस्यता ग्रहण की। पटना स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित समारोह में राजद के प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई और लालू प्रसाद यादव की जीवनी तथा पार्टी का पारंपरिक गमछा भेंट किया।
गौरतलब है कि देव नारायण रजक ने वर्ष 2000 के विधानसभा चुनाव में बनमनखी (SC) सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के रूप में जीत दर्ज की थी। उन्होंने 44,761 वोट प्राप्त किए थे, जबकि राजद की उम्मीदवार मनोरमा देवी को 32,816 वोट मिले थे। इस तरह उन्होंने 11,945 वोटों के अंतर से ऐतिहासिक जीत हासिल की थी।
साल 2005 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया और कृष्ण कुमार ऋषि को उम्मीदवार बनाया, जिन्होंने बाद में मंत्री पद भी संभाला। इसके बाद देव नारायण रजक सक्रिय राजनीति से दूर हो गए थे।
राजद में प्रवेश के बाद श्री रजक ने कहा—”मेरा उद्देश्य बनमनखी क्षेत्र के विकास में सक्रिय भूमिका निभाना है। मैं समाज के पिछड़े और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए कार्य करूंगा और क्षेत्र की जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करूंगा।”
इधर राजनीतिक विश्लेषक का मानना है कि बनमनखी विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है और यहां की राजनीति में दलित व पिछड़े वर्गों का प्रभाव निर्णायक माना जाता है। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, श्री रजक का राजद में शामिल होना इस वर्ग के मतदाताओं को पार्टी के पक्ष में मोड़ सकता है। राजद के लिए यह एक रणनीतिक कदम हो सकता है, क्योंकि आगामी विधानसभा चुनावों में दलित और पिछड़े वर्गों के वोटों का महत्व और बढ़ने की संभावना है।
कहा यह भी जा रहा है कि देव नारायण रजक का राजद में शामिल होना बनमनखी क्षेत्र की राजनीति में नया मोड़ ला सकता है। उनके अनुभव, स्थानीय पकड़ और पुराने जनाधार को देखते हुए वे आगामी चुनावों में एक प्रभावी उम्मीदवार या पार्टी के लिए मजबूत प्रचारक बन सकते हैं। इस घटनाक्रम से क्षेत्र की राजनीतिक समीकरणों में बदलाव की संभावना है, जिसका असर अगले चुनाव में साफ दिखाई दे सकता है।