Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

बंपर ऑफर : सोने-चांदी के रेट में बड़ी गिरावट, यहां जाने क्या है ताजा भाव

News Add crime sks msp

देश की गिरती अर्थव्यवस्था में सबसे कारगर साबित हो रहे सोने के दाम में आज भारी गिरावट हुई है। आज सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। बता दे आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोना का रेट 46,290 रुपये है। बता दे मंगलवार के मुकाबले आज सोना 509 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है।

तो वहीं बात अगर चांदी के दाम की करें तो आज 625 रुपये प्रति किलो ग्राम टूटकर चांदी 47000 रुपये पर आ गई है। गौरतलब है कि ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) उनकी औसत कीमत अपटेड करती है। बेवसाइट के मुताबिक 27 मई 2020 को सोने-चांदी के रेट में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

News add 2 riya

किस कैरेट के भाव में आई कितनी गिरावट

बता दे 24 कैरेट सोना यानी गोल्ड 999 का भाव मंगलवार के मुकाबले 509 रुपये सस्ता हुआ है। वहीं 23 कैरेट सोना यानी गोल्ड 995 में 512 रुपये की गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 466 रुपये टूटकर 42402 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई है।
The post बंपर ऑफर : सोने-चांदी के रेट में बड़ी गिरावट, यहां जाने क्या है ताजा भाव appeared first on Jiyo Bihar.

News Add 3 sks

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Sampurn Bharat Banner
Sampurn Bharat Banner