*फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन कसबा का चुनाव सम्पन्न,मोहम्मद इस्लामुद्दीन फिर बने अध्यक्ष.*
चुनाव प्रभारी कालानंद सिंह ने शांतिपूर्ण वातावरण में कराया चुनाव सम्पन्न,जिला अध्यक्ष ने दिया बधाई
फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन कसबा का चुनाव सम्पन्न,मोहम्मद इस्लामुद्दीन फिर बने अध्यक्ष.
पूर्णिया(बिहार)-: नगर परिषद कसबा के रानीसती मंदिर के प्रांगण में रविवार को फेयर प्राइस डीलर्स एसोशिएशन के जिला अध्यक्ष मो शमशाद आलम की अध्यक्षता एवं चुनाव प्रभारी कलानंद सिंह व रंजना भारती की देखरेख में कसबा प्रखंड डीलर संघ का चुनाव संपन्न हुआ. जिसमें मो इस्लामुद्दीन ने मो नकिम भारती को 10 मतों के अंतर से पराजित कर पुनः कसबा प्रखंड डीलर संघ के अध्यक्ष चुनें गए.
चुनाव के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए चुनाव प्रभारी कलानंद सिंह व रंजना भारती ने बताया कि कसबा प्रखंड डीलर संघ के अध्यक्ष पद के लिए मो इस्लामुद्दीन तथा मो नकिम भारती मैदान में थे.कुल 88 मतदाताओं में से 83 मतदाताओं ने अपने-अपने मतों का प्रयोग किया. मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया गया.जिसमें मो इस्लामुद्दीन ने मो नकिम भारती को 10 मतों के अंतर से हराकर दूसरी बार अध्यक्ष पद हासिल किया.
मो इस्लामुद्दीन को 46 मत तथा मो नकिम भारती को 36 मत प्राप्त हुए. वही 1 मत रद्द घोषित किया गया. इस मौके पर डीलर निरंजन जायसवाल,भास्कर पंजियार, वाणी मांझी, अशोक चौधरी, देवानंद प्रसाद साह सहित सभी डीलर मौजूद रहे.