प्रतिनिधि,बनमनखी(पूर्णिया):- बनमनखी के मुख्य बाजार स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में फागुन शुक्ला एकादशी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया जिसमें श्री श्याम बाबा का ज्योत दी गई कटिहार से पहुंचे भजन मंडली के गायक रवि अग्रवाल एवं ममता सर्राफ के द्वारा श्री श्याम बाबा का एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किया गया जिसमें दिल से निकले एक ही नाम जय श्री श्याम बाबा जय श्री श्याम,। चल चल खाटू के मेले में आजा बाबा होली खेल डेरे पे तकदीर वाले हैं जो वह मां की भक्ति करें होलिया में उड़े रे गुलाल श्याम तेरे मंदिर में अशोक कुमार सर्राफ ने कहा कि श्री राधाकृष्ण मंदिर में प्रत्येक माह के शुक्लपक्ष एकादशी को श्री श्याम बाबा का ज्यौत एवं महोत्सव मनाया जायेगा, इस अवसर पर पहुचे विहिप प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी ने कहा कि लोगों में सनातन धर्म की प्रति काफी आस्था जगी है, जो लोग भटक गयें थे वह धीरे धीरे सनातन धर्म की ओर धर वापसी कर रहे है,
प्रसाद एवं सभी भक्तों के लिए भंडारा का भी आयोजन किया गया, इस अवसर पर सुरेश भरतिया,राजकुमार चांदगोठिया,श्वेता अग्रवाल,मीरा भरतिया,संजीव साह,अनंत केशरी,अरूण केशरी,पप्पू चौधरी,अजय सिंह शिव शिष्य,अमर सोनी आदि।