Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

*फर्नीचर दुकान से डेढ़ लाख की चोरी, दामाद ने ससुर पर लगाया आरोप.*

#जानकीनगर थाना क्षेत्र के महाराजगंज वन पंचायत अंतर्गत चकमका बाजार में स्थित एक फर्नीचर दुकान से नकद पांच हजार रुपये सहित करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी का मामला सामने आया है। इस संबंध में मधेपुरा जिले के आलमनगर निवासी गौतम कुमार जायसवाल ने अपने ही ससुर पर चोरी की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाते हुए चकमका ओपी में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

News Add crime sks msp

- Advertisement -

- Advertisement -

बनमनखी(पूर्णियां)–जानकीनगर थाना क्षेत्र के महाराजगंज वन पंचायत अंतर्गत चकमका बाजार में स्थित एक फर्नीचर दुकान से नकद पांच हजार रुपये सहित करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य के सामान की चोरी का मामला सामने आया है। इस संबंध में मधेपुरा जिले के आलमनगर निवासी गौतम कुमार जायसवाल ने अपने ही ससुर पर चोरी की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगाते हुए चकमका ओपी में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

आवेदन में गौतम कुमार जायसवाल ने बताया है कि 6 जून को उन्होंने चकमका बाजार में सड़क किनारे स्थित एक पक्के मकान में 11 माह के एग्रीमेंट पर फर्नीचर दुकान खोली थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पत्नी और ससुराल पक्ष की उनकी संपत्ति पर नजर रही है। पारिवारिक विवाद के कारण जब उनकी पत्नी उनके साथ आलमनगर नहीं गई, तब उन्होंने परिवार के भरण-पोषण के उद्देश्य से चकमका बाजार में दुकान शुरू की।

पीड़ित के अनुसार 5 दिसंबर को उनके ससुर सुनील भगत दुकान पर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए जबरन उन्हें दुकान से बाहर निकाल दिया तथा शटर में ताला जड़ दिया। इसके बाद पंचायत कराने का प्रयास किया गया, लेकिन बार-बार तारीख लेने के बावजूद उनके ससुर पंचायत में उपस्थित नहीं हुए।

- Advertisement -

- Advertisement -

News add 2 riya

पीड़ित ने बताया कि 22 दिसंबर को जब वे दुकान के सामने से गुजर रहे थे तो शटर का ताला खुला मिला। ग्रामीणों और पड़ोसियों की मदद से दुकान खोलने पर अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था और कई कीमती सामान गायब थे। दुकान के आगे-पीछे तथा घर के फाटक का ताला भी टूटा हुआ पाया गया।

गौतम कुमार जायसवाल का आरोप है कि पंचायत से बचने और लगातार टालमटोल से यह स्पष्ट होता है कि उनके ससुर ने साजिश के तहत असामाजिक तत्वों के माध्यम से चोरी करवाई है। आवेदन में चोरी गए सामानों की विस्तृत सूची भी दी गई है, जिसमें स्टील कप के छह पैकेट, पांच स्टैंड पंखे, चार गैस चूल्हे, मिक्सी, कुकर, सीलिंग फैन, इनवर्टर, इनवर्टर बैटरी, गैस सिलेंडर, घरेलू बर्तन, राशन सामग्री तथा बैग में रखे नकद पांच हजार रुपये शामिल हैं। कुल नुकसान करीब 1.50 लाख रुपये बताया गया है।

 

वहीं, इस मामले में पीड़ित की पत्नी प्रीति भगत ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि गौतम और उसके मामा ने ही दुकान से सारा सामान निकालकर चोरी का रूप दिया है और बेवजह उनके पिता सुनील भगत को फंसाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि दुकान पति-पत्नी दोनों ने मिलकर खोली थी और 5 दिसंबर को हुए विवाद के दौरान दोनों पक्षों की ओर से ताला लगाया गया था। उस समय वे अपने माता-पिता के साथ चार दिनों से पूर्णिया में थीं, ऐसे में चोरी करने का आरोप निराधार है।

इधर, चकमका ओपी प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांचोपरांत साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

News Add 3 sks

- Advertisement -

- Advertisement -

Sampurn Bharat Banner

- Advertisement -

- Advertisement -