प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आज देश के 91 जिलों के एफएम रेडियो रिले सेंटर का उद्घाटन किया गया।
पूर्णियां (बिहार):- देश के 91 जिलों में कटिहार समेत बिहार के नौ जिले भी शामिल है। रेडियो एफएम की इस नई संचार क्रांति से देश के सुदूर इलाके के लोगो तक आसानी से देश दुनिया की जानकारी और खबर के साथ-साथ मनोरंजन के नये साधन के रूप में जुड़ जाएगा। दूरदर्शन केन्द्र कटिहार के परिसर में जिला के सभी प्रतिष्ठित जनमानस समेत पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, मेयर उषा देवी अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार, अपर समाहर्ता विजय कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक चौधरी विजय कुमार, जिलाध्यक्ष मनोज रॉय, एशियन गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट राजीव कुमार समेत राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक जवाहर देव इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिल्ली से ही वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री के द्वारा कटिहार समेत देश के विभिन्न क्षेत्रों में 91 एफएम रिले केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री व सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि सुदूर क्षेत्र के लोग जो आज भी संचार क्रांति से वंचित थे वे अब सीधे तौर पर रेडियो से जुड़कर उसके कार्यक्रम का लाभ लेंगे। उन्होंने सूचना प्रसारण मंत्रालय के द्वारा 91 नए रेडियो स्टेशन चालू करने पर उन्हें धन्यवाद दिया और कहा कि आज भी लाखों लोग इस युग मे संचार क्रांति से जुड़ अब इस अवसर का भरपूर लाभ लेंगे।
वहीं मेयर उषा देवी अग्रवाल ने भी इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा हर वर्ग के लोगों का ख्याल रखा जाता है। और आज इसी का परिणाम है कि देश के 91 नए क्षेत्रों में रेडियो स्टेशन की स्थापना की गई है। इस अवसर पर आकाशवाणी पूर्णिया के कार्यक्रम अधिशासी मनीष कुमार ठाकुर, प्रसारण अधिकारी शिवाजी झा, अभियंत्रण सहायक आनंद प्रकाश, लेखपाल मनोज सिन्हा, राजीव रंजन मिश्रा, विजय सिंह, समेत कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।