बी कोठी (पूर्णियाँ):- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बी. कोठी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड के पांच टीबी रोगियों को गोद लिया गया।
टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी रोगियों को पोषण सहायता के लिए निश्चय मित्र के द्वारा पोषाहार वितरण किया गया। डॉ. अजय कुमार निश्चय मित्र बनते हुए समाज को एक प्रेरणा दिया है।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार ने कहा कि, टीबी रोगियों को छह महीने तक पौष्टिक आहार की भी व्यवस्था की जाएगी ताकि रोगी जल्द से जल्द ठीक होकर अपना सुखमय जीवन परिवार के साथ बिता सकें।
और उन्होंने आम जनों को संबोधित करते हुए कहा कि, टीबी रोगियों को लगातार छह माह तक सरकारी दवाई का सेवन करना और साथ में पौष्टिक भोजन लेना बेहद जरूरी है।
मौके पर डॉ. धनंजय कुमार ने कहा कि, टीबी एक संक्रामक रोग है जो जीवाणु के द्वारा फैलता है तथा टीबी रोग से घबराने की जरूरत बिल्कुल नहीं है टीबी के लक्षण होने पर सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर आकर मुफ्त में उपचार कर नि:शुल्क दवाई प्राप्त कर सकते हैं। और उन्होंने कहा की, सामर्थवान लोग निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों की मदद के लिए आगे आये ताकि समाज में एक सकारात्मक संदेश का संचार हो सके।
वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक अमित कुमार सुमन ने आम जनों से अपील करते हुए कहा कि, समाज के जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी एवं समाज के अन्य लोगों को निश्चय मित्र बन गरीब टीबी मरीजों की मदद कर सकते हैं। श्री अमित ने ये भी कहा की, जिंदगी का मकसद ही दूसरों की मदद करना होता है अगर दूसरों को दु:खी देखकर आपको भी तकलीफ होता है तो ईश्वर ने आपको मानव बनाकर कोई गलती नहीं की अंतिम सांस तक सामाजिक हित में लोगों की मदद करनी चाहिए नि:स्वार्थ भाव से की गई सेवा कभी बेकार नहीं जाती है। समाज हित में हमेशा बढ़-चढ़कर और सच्ची लगन से कार्य करते रहना चाहिए।
वरीय क्षमा प्रयोगशाला पर्यवेक्षक दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि, अब एक दूसरे को जागरूक होने की आवश्यकता है ताकि टीबी के खिलाफ लड़ाई में आसानी से विजय प्राप्त किया जा सके।
यक्ष्मा सहायक कमल चौधरी ने बताया कि, निक्षय मित्र बनकर हम सब टीबी जैसे रोग से भारत को मुक्त करने में अहम भूमिका निभाएंगे। मित्र बनते हुए डॉ. अजय कुमार दो टीबी रोगियों क्रमशः कृष्ण आनंद राम एवं शंकर किस्कू को गोद लिया। यक्ष्मा सहायक कमल चौधरी दो टीबी रोगियों क्रमशः संजय मुर्मू और मंजुला देवी को गोद लिया। वरिया यक्ष्मा प्रयोगशाला पर्यवेक्षक दिलीप कुमार सिंह एक टीबी रोगी महेंद्र कुमार मंडल को गोद लिया इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मी अरुण कुमार झा, यक्ष्मा सेवक बिनोद पंडित, लैब टेक्नीशियन सुजीत कुमार, एएनएम चंद्रकांति कुमारी, चंद्र किरण कुमार, शांति कुमारी, चंद्रदीप मंडल, आशीष कुमार, संजय पासवान, शालिग्राम पासवान एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौके पर उपस्थित थे।