प्रतिनिधि,बनमनखी:बिहार पेंशनर समाज शाखा बनमनखी में शोक सभा का आयोजन किया गया.शोक सभा की अध्यक्षता पेंशनर समाज के अध्यक्ष विश्वनाथ शरण यादव द्वारा किया गया.शोक सभा में मौजूद सदस्यों द्वारा सर्वप्रथम स्वर्गीय भोलानाथ आलोक के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि किया गया.तत्पश्चात मौजूद वक्ताओं ने कहा कि प्रख्यात साहित्यकार पेंशनर समाज पूर्णिया के अध्यक्ष का निधन 24 जून 22 को 91 वर्ष की आयु में ही हो गया.उनके निधन से हम सभी को अपूर्णीय क्षति हुई है.मौजूद लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना किया.
इस अवसर पर पेंशनर समाज के उपाध्यक्ष रामचंद्र मेहता, संयुक्त सचिव बेचू प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष प्रदीप नारायण सिन्हा, गजेंद्र प्रसाद सिंह,बलदेव यादव, कमलेश्वरी प्रसाद, राजेंद्र चौधरी, राजदेव सिंह,सत्यदेव यादव,कमलेश्वरी ठाकुर, महेश्वरी राम, अनिल वर्मा आदि ने अपने वक्तव्य में भोलानाथ आलोक वक्तृत्व की भूरी भूरी प्रशंसा की.