Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

*पूर्णिया में प्रमंडलीय स्तर पर आयोजित हुआ बिहार आईडिया फेस्टिवल, स्टार्ट-अप को मिली नई दिशा*

News Add crime sks msp

- Advertisement -

- Advertisement -

पूर्णिया में प्रमंडलीय स्तर पर आयोजित हुआ बिहार आईडिया फेस्टिवल, स्टार्ट-अप को मिली नई दिशा.

 

प्रफुल्ल सिंह,पूर्णिया,: उद्योग विभाग, बिहार, पटना के तत्वाधान में गुरुवार को आर्ट गैलरी-सह-प्रेक्षागृह, पूर्णिया में प्रमंडलीय स्तर पर बिहार आईडिया फेस्टिवल का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुश्री चंद्रिमा अत्री, भा.प्र.से., उप विकास आयुक्त, पूर्णिया तथा विशिष्ट अतिथि श्री राज कुमार, अपर समाहर्त्ता, विधि व्यवस्था, पूर्णिया रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। श्री संजीव कुमार, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, पूर्णिया ने सभी अतिथियों और उपस्थित लोगों का स्वागत किया और बिहार आईडिया फेस्टिवल के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि अधिक-से-अधिक बिज़नेस आइडियाज पोर्टल और लिंक के माध्यम से साझा करें ताकि पूर्णिया प्रमंडल में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिले और रोजगार सृजन हो सके।

स्टार्ट-अप सेल, उद्योग विभाग, बिहार, पटना से आए श्री शिवेन्द्र कुमार ने बिहार आईडिया फेस्टिवल के तीन चरणों—जिला स्तर, प्रमंडलीय स्तर एवं राज्य स्तर—के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को अपने स्टार्ट-अप बिज़नेस आइडिया को विकसित करने के लिए प्रेरित करना है और बिहार स्टार्ट-अप योजना से मिलने वाले लाभों की जानकारी भी दी।

कार्यक्रम में बिहार स्टार्ट-अप योजना से लाभान्वित पांच स्टार्ट-अप को कुल ₹38 लाख की राशि प्रदान की गई। लाभान्वित स्टार्ट-अप और उनके लाभ इस प्रकार हैं:

1. HOUSE OF MAITHILI PVT. LTD – ₹4 लाख

2. VATS CREATIVE DIGITAL SOLUTIONS PVT. LTD – ₹10 लाख

3. TRAVINOW SERVICE PRIVATE LIMITED – ₹10 लाख

- Advertisement -

- Advertisement -

News add 2 riya

4. MITHILA SOFTECH PRIVATE LIMITED – ₹4 लाख

5. NS APPS INNOVATIONS LLP – ₹10 लाख

 

उप विकास आयुक्त महोदया ने पूर्णिया प्रमंडल के चारों जिलों के स्टार्ट-अप सेल्स को उनके योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। यह चारों सेल हैं—पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज किशनगंज, कटिहार इंजीनियरिंग कॉलेज, और फणीश्वर नाथ रेणु इंजीनियरिंग कॉलेज, अररिया।

श्री अम्बरीष आनंद, सहायक उद्योग निदेशक ने बताया कि चयनित आवेदकों को 10 लाख तक की सीड फंडिंग पिचिंग राउंड में दी जाएगी। इसके अलावा रू. 3 लाख मूल्य का एक्सेलेरेशन प्रोग्राम, पीजीडीएम पाठ्यक्रम में प्रवेश (यदि पात्र हों), मेंटरशिप, सरकारी सहायता और इनक्यूबेशन जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

कार्यक्रम में उपस्थित महाप्रबंधक श्री के.के. भारती, श्री अनिल मंडल और श्रीमती सोनाली शीतल ने छात्रों, उद्यमियों एवं जीविका दीदियों को स्टार्ट-अप से जुड़ने हेतु प्रेरित किया। साथ ही उपस्थित लोगों से अपील की कि बिहार आईडिया फेस्टिवल का लाभ उठाएं और अपने व्यवसाय को नई ऊंचाइयों पर ले जाएँ।

जीविका के प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में यह बताया कि कैसे जीविका के माध्यम से बिहार में स्टार्ट-अप क्षेत्र में क्रांति लाई जा सकती है और जीविका दीदियों को सशक्त किया जा रहा है। साथ ही स्टार्ट-अप योजना से लाभान्वित उद्यमियों श्री मनीष रंजन, श्री प्रवीण कुमार और श्रीमती रक्षा सिंह ने अपनी सफलता की कहानी साझा की।

उप विकास आयुक्त सुश्री चंद्रिमा अत्री ने उद्यमियों से कहा कि उत्पाद को और बेहतर तरीके से नए-नए आइडिया के साथ विकसित करें। उन्होंने पूर्णिया प्रमंडल और उसके चारों जिलों के उद्यमियों, उद्योग समूह और जीविका दीदियों के प्रयासों की सराहना की और अन्य जिलों के उद्यमियों को प्रेरित करने की अपील की।

कार्यक्रम में उद्योग विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारी, पूर्णिया, कटिहार, अररिया एवं किशनगंज के इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य/प्राध्यापक, स्टार्ट-अप सेल के सहयोगी, 400 से अधिक छात्र-छात्राएं एवं जीविका दीदियां उपस्थित थीं।

अंत में श्री संजय कुमार श्रीवास्तव, परियोजना प्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, पूर्णिया ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पूर्णिया जिले से अधिक से अधिक स्टार्ट-अप आइडियाज साझा करने हेतु प्रेरित किया।

News Add 3 sks

- Advertisement -

- Advertisement -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Advertisement -

- Advertisement -

Sampurn Bharat Banner

- Advertisement -