पुलवामा हमले में शहीद हुए भारत मां के वीर जवानों को दी गई श्रद्धांजलि.
प्रतिनिधि,पूर्णियां:-श्री राष्ट्रीय राजपूताना युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज कुमार सिंह के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.जिसमें पुलवामा हमला में शाहिद हुए भारत माता के वीर सपूतों को नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई.मौके पर श्री राष्ट्रीय राजपूताना युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज कुमार सिंह ने कहा की 14 फरवरी का दिन संपूर्ण देशवासी काले दिवस के रूप में मनाते हैं.इस दिन पुलवामा में हुए आतंकी हमले के दौरान भारत को गहरा जख्म दिया. जिसे शायद ही कोई भारतीय नागरिक भूल पाएगा.उन्होंने कहा कि हालांकि भारत ने भी इस हमले का जवाब पाकिस्तान के कालाकोट में सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया. 26 फरवरी 2019 जब भारतीय जवानों ने बालाकोट में घुसकर एयर स्ट्राइक के जरिए आतंकवादियों के अड्डों को नष्ट कर दिया था.उन्होंने बताया कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था जिसमें भारत देश के लगभग 40 वीर जवान शहीद हो गए थे.इस अवसर पर मनीष कुमार,अभिषेक सिंह,दीपक कुमार, सोनू कुमार, राहुल आदि मौजूद थे.