Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

पुर्वी चंपारण जिला के रक्सौल से गुजरने वाली ट्रेन नम्बर 05541 के इंजन में लगी आग

News Add crime sks msp

- Advertisement -

- Advertisement -

पुर्वी चंपारण जिला के रक्सौल से गुजरने वाली ट्रेन नम्बर 05541 के इंजन में लगी आग

मोतिहारी:–पुर्वी चंपारण जिला के रक्सौल से गुजरने वाली ट्रेन नम्बर 05541 के इंजन में लगी आग।ट्रेन रविवार के सुबह प्रत्येक दिन की तरह रक्सौल से नरकटियागंज के जा रहा था

तभी सिकटा स्टेशन के पहले पुल संख्या 39 के नजदीक इंजन के पीछे हिसा से धुआं निकलता देख लोकोपाइलट ने ट्रेन रोकवा कर देखने पहुचा तब तक आग फैल गया पूरे इंजन में आग पसर गया वही लोकोपाइलट के सूझ बूझ से यात्री बोगी को आग लगी इंजन से छुरा सभी यात्री को सुरक्षित बचा लिया गया।

News add 2 riya

- Advertisement -

- Advertisement -

घटना की सूचना पर स्थानीय लोगो ने पहुच आग बुझाने की कोशिश में जुटी फिर स्थानीय लोगो ने रेलवे प्रशासन को सूचना दिया तो मौके पर त्वरित रक्सौल रेलवे प्रसासन पहुचा साथ ही अग्निशमन दल को बुलाया गया जहां अग्निशमन दल पहुच आग बुझाने में जुटी है। नरकटियागंज रक्सौल डेमू सवारी गाड़ी में लगी भीषण आग 5541 नंबर की ट्रेन गाड़ी लगी आग।भेलाही स्टेशन का नया नाम भेलवा रेलवे स्टेशन  के समीप भीषण आग लगने से ट्रेन की पिछली बोगी धू-धू कर कर के जलकर राख  घटना सुबह 5:30 बजे की बताई जा रही है

स्थानीय लोगों की मदद से आग पर थोड़ी बहुत काबू पाया जा सका है पर विस्तृत जानकारी  जल माल नुकसान होने की खबर सामने नहीं आई है यात्रियों में हड़कंप  रक्सौल स्टेशन सुपरिटेंडेंट अनिल सिंह का कहना है

ट्रेन की पिछली बोगी को छुड़ा  कर अलग दिया गया है जीआरपी सहित सभी अधिकारी घटना पर निगरानी बनाए हुए हैं

- Advertisement -

News Add 3 sks

- Advertisement -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Advertisement -

Sampurn Bharat Banner

- Advertisement -

- Advertisement -