पुर्णिया छेड़खानी का विरोध करना बुजुर्ग को पड़ा महंगा, दबंगों ने पीटपीट कर मार डाला.
घटना में शामिल पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल.
पुर्णिया छेड़खानी का विरोध करना बुजुर्ग को पड़ा महंगा, दबंगों ने पीटपीट कर मार डाला.
बनमनखी(पुर्णिया):बनमनखी में एक बुजुर्ग को दबंगों ने पीटपीट कर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है.घटना बनमनखी थाना क्षेत्र के मखनाहा शर्मा टोला वार्ड नम्बर-12 की बताई जा रही है.मृतक की पहचान डोमी शर्मा(60) के रूप में किया गया है.घटना के बाद मौके पर पहुची बनमनखी पुलिस द्वारा मृतक डोमी शर्मा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मेडिकल लोलेज पुर्णिया भेज दिया तथा अग्रेतर कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल कुल छह लोगों में से पांच लोगों को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में पुर्णिया भेज दिया.गिरफ्तार अभियुक्त में सीताराम शर्मा,विनोद शर्मा,परमेश्वरी शर्मा,चन्देश्वरी शर्मा,राजेश कुमार शर्मा का नाम शामिल है.घटना के बाद मृतक डोमी शर्मा के पुत्र संतोष कुमार शर्मा के लिखित आवेदन पर बनमनखी थाना कांड सांख्य-118/2022 अंकित कर छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.जिसमें से पांच अभियुक्त को बनमनखी पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है तथा छट्ठे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी में जुट गई है.
एक ऐसा मेला जहां अविवाहित युवा-युवतियां चुनते हैं अपना पसंद के जीवन साथी.
क्या है पूरा मामला:
घटना के संबंध में मृतक डोमी शर्मा के पुत्र संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि गांव के एक दबंग परिवार से ताल्लुक रखने वाले चन्देश्वरी शर्मा मेरे परिवार की एक महिला के साथ तब जबरदस्ती करने लगा जब वे खेत से घास काटकर घर लौट रही थी.जिसका बिरोध करने के बाद भी जब चन्देश्वरी शर्मा जबरन हाथ पकड़ लिया.तक अपनी आबरू बचाने के लिए महिला द्वारा जोर से चिल्लाने लगी.जिसका आवाज सुनकर ग्रामीण सहित परिवार के कुछ लोग घटना स्थल की ओर दौर कर पहुचे तथा चन्देश्वरी शर्मा से धक्का मुक्की किया गया.इस बीच चन्देश्वरी शर्मा भागकर अपना घर तो गया लेकिन थोड़ी देर के बाद पुनः लाठी डंडा लोहे की रड से लेस होकर करीब छह सात की संख्या में मेरे घर पर अचानक हमला कर दिया तथा परिवार के बच्चे,महिला एवं घर के बुजुर्ग के साथ बेरहमी से पिटाई करने लगा मार के डर से सब लोग इधर उधर जान बचाकर भागने लगा तभी सभी दबंगों ने मेरे पिता डोमी शर्मा को चारों तरफ से घेर लिया और पीटपीट कर हत्या कर दिया.वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने भी इस घटना को सही ठहराते हुए कहा कि दोनों परिवार के बीच पूर्व से भी भूमि विवाद चल रहा था.लेकिन ऐसे मामले में महिला के आबरु से छेड़छाड़ करना कहीं से भी सही नही है.
इस बाबत बनमनखी थाना अध्यक्ष मैराज हुसैन ने बताया कि दोनों परिवार के बीच पूर्व से हीं विवाद चल रहा है.ताजा मामले में दोनों पक्ष के बीच हुए हिंसक झड़प में एक बुजुर्ग की मौत हुई है.घटना के नामजद पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी कर रही है.पुलिस घटना के तमाम बिंदु की जांच कर रही है.