*पुनौराधाम में माता सीता के भव्य मंदिर का भूमि पूजन, दीपोत्सव में झलकी आस्था की लौ.*
सुनील सम्राट,बनमनखी (पूर्णियां):-बिहार के लिए आज का दिन ऐतिहासिक एवं अत्यंत शुभ सिद्ध हुआ। मिथिला की पावन धरा पर स्थित माता सीता की जन्मस्थली पुनौराधाम में आज भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन और आधारशिला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मांगलिक अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने विधिवत पूजन कर मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी।
इसी उपलक्ष्य में आज संध्या बनमनखी स्थित भगवान नरसिंह मंदिर परिसर में एक दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में बनमनखी के लोकप्रिय विधायक कृष्ण कुमार ऋषि, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता, साथ ही स्थानीय नागरिकों की भागीदारी रही।
कार्यक्रम में हजारों दीपों की रोशनी से मंदिर प्रांगण जगमगा उठा और जय श्रीराम व जय माता सीता के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा। विधायक श्री ऋषि ने इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह क्षण प्रत्येक बिहारवासी के लिए गौरव का है, जब माता सीता के सम्मान में एक भव्य मंदिर का निर्माण प्रारंभ हो रहा है।
कार्यक्रम का उद्देश्य केवल धार्मिक भावना नहीं, बल्कि सांस्कृतिक चेतना को प्रोत्साहित करना भी था। आयोजन में महिलाओं, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों की भी उल्लेखनीय भागीदारी रही।