Sampurn Bharat
सच दिखाने का जज्बा

*पीसीसी सड़कों व सामुदायिक भवन का शिलान्यास*

सभापति संजना देवी बोलीं—“नगर का समग्र विकास और पारदर्शिता मेरी प्राथमिकता”

- Advertisement -

- Advertisement -

News Add crime sks msp

बनमनखी (पूर्णिया) |नगर परिषद बनमनखी की सभापति संजना देवी ने मंगलवार को नगर क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में चार पीसीसी सड़कों और एक सामुदायिक भवन सहित पांच महत्त्वपूर्ण निर्माण कार्यों का विधिवत शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि नगर के समग्र विकास के लिए पारदर्शिता और गुणवत्तापूर्ण निर्माण परिषद की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

 

पहले चरण में पांच कार्यों का शुभारंभ:-सभापति ने कहा कि हर वार्ड में लोगों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है। शिलान्यास किए गए कार्य निम्नलिखित हैं—

📌 शिलान्यासित निर्माण कार्य और लागत

  1. वार्ड 3: एनएच-107 से सुधीर सिंह के घर होते हुए मोहीचंद ऋषि के घर तक पीसीसी सड़क
    निर्माण लागत : ₹16,11,783
  2. वार्ड 20: जयकिशोर पासवान के घर से नुनूलाल ऋषि के घर तक पीसीसी सड़क
    निर्माण लागत : ₹11,69,705
  3. वार्ड 20: रिफ्यूजी टोला से नुनूलाल ऋषि के घर तक पीसीसी सड़क
    निर्माण लागत : ₹13,63,326
  4. वार्ड 23: मुख्य सड़क से कैलू यादव के घर तक पीसीसी सड़क
    निर्माण लागत : ₹8,56,200
  5. वार्ड 23: सामुदायिक भवन निर्माण
    निर्माण लागत : ₹24,95,076

 

- Advertisement -

- Advertisement -

News add 2 riya

निरीक्षण में अनियमितता पकड़ी, कार्य तुरंत रोका:-शिलान्यास के बाद सभापति संजना देवी ने विभिन्न वार्डों में चल रहे निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वार्ड 23 में मुख्य सड़क से कैलू यादव के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण में अनियमितता पाए जाने पर उन्होंने कार्रवाई करते हुए कार्य को तत्काल रोकने का आदेश दिया।

सभापति ने संवेदकों को स्पष्ट चेतावनी दी—
“निर्माण कार्य में लापरवाही या गुणवत्ता में कमी किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं की जाएगी।”

उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में जहां भी सड़क, नाला या सामुदायिक उपयोग की जरूरत है, वहां प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराए जा रहे हैं। नगर के विकास और स्वच्छता को लेकर परिषद की टीम सतत सक्रिय है।

 

कौन-कौन रहे मौजूद:-शिलान्यास कार्यक्रम व निरीक्षण के दौरान उपस्थित थे—उपसभापति प्रमिला देवी,
सभापति प्रतिनिधि सह समाजसेवी नरेश यादव,
पार्षद सुरज मंडल, लता देवी, शंकर सुमन, गोपाल मंडल, पंकज कुमार, कमलेश्वरी राम, सिरीज पासवान,
तथा नगर परिषद कार्यालय के कर्मी मनोहर प्रसाद गुप्ता।

 

News Add 3 sks

- Advertisement -

- Advertisement -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Advertisement -

Sampurn Bharat Banner

- Advertisement -

- Advertisement -