*पत्रकार समाज कल्याण समिति के तृतीय स्थापना को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया
समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्मदिन पर सभी पदाधिकारियों ने केक काटा व शुभकामनाएँ।*
रिपोर्ट मानपालसिहं
संम्पूर्ण भारत
एटा- आज दिनांक 2 अगस्त दिन मंगलवार को जनपद के मुख्यालय स्थित शहीद पार्क में पत्रकार समाज कल्याण समिति के जिलाअध्यक्ष अरविंद कुमार यादव की अध्यक्षता में पत्रकार समाज कल्याण समिति के संगठन के तृतीय स्थापना दिवस तथा पत्रकार समाज कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सूरजभान बघेल जी के जन्मदिन के पावन समय में जनपद के सभी पदाधिकारीगणों ने केक काटकर जन्म दिवस को बड़े धूमधाम से मनाया एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष को सभी ने जन्मदिवस की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं देने के साथ-साथ ईश्वर से उनकी दीर्घायु एवं सदैव स्वस्थ रहने की कामना की। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अरविंद कुमार यादव ने पत्रकार साथियों के साथ आए दिन हो रहे उत्पीड़न के बारे में सभी साथियों को अवगत कराया एवं सभी साथियों को एकजुट रहने का मूल मंत्र दिया तो वही बैठक का संचालन कर रहे राज किशोर राज ने पत्रकार हित में अनेकों बातें सभी के सामने रखीं व बताया कि सभी अपनी कलम की ताकत से किसी के साथ कभी ना झुकें एवं सदैव सच्चाई की राह पर चलें। बैठक में उपस्थित भारत वर्मा ने कहा कि देश के चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारिता जगत अपने आप में असीमित ताकत का भंडार है आपकी कलम में अपारशक्ति है आप जिस तरीके से अपनी शक्ति यानी कलम की शक्ति का प्रयोग करेंगे आप अच्छे अच्छों को झुकाने की ताकत रखते हैं इसलिए अपनी कलम की ताकत को हमेशा धार देते रहें और एक मंच पर अपनी अपनी बातों को साझा करते रहे। पत्रकार समाज कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्री अकरम खान ने सभी बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को क्षेत्र में निकल कर अपने बैनर तले अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का आह्वान किया साथ ही किसी पत्रकार साथी का उत्पीड़न होने पर समिति के सभी उच्च अधिकारी से लेकर छोटे स्तर तक के पदाधिकारियों का पूर्ण सहयोग सदैव मिलता रहेगा।
जिससे समिति के किसी भी पत्रकार साथी का किसी के द्वारा उत्पीड़न ना होने पाए। समिति के वरिष्ठ पत्रकार श्री दलबीर सिंह ने बैठक में आए सभी पत्रकार साथियों का हृदय से आभार व्यक्त किया एवं सभी को एकता के बंधन में बंध कर रहने एवं कलम को मजबूत करने के मूल मंत्र दिये। समिति बैठक में उपस्थित अरविंद कुमार यादव, पुष्पेंद्र यादव ,अकरम खान, अरविंद कुमार, भारत वर्मा, दिनेश यादव, मानपाल सिंह ,वीर बहादुर, समीम खान ,अनुज कुमार मथुरिया, राज किशोर राज पत्रकार साथी मौजूद रहे।