पंचायत चुनाव-2021 की अधिसूचना जारी:
जानिए किस जिले में किस दिन होगी वोटिंग.
पटना(बिहार):-इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार पंचायत चुनाव से जुडी हुई आ रही है.बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है. राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से फेज वाइज डिटेल बताया गया है कि कब और किस दिन किन जिलों में वोटिंग होगी. निर्वाचन आयोग की ओर से यह भी बताया गया है कि किस तारीख को कितने प्रखंडों में वोट डाले जायेंगे.
मंगलवार की शाम में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी. इसके साथ ही जहां राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई, वहीं किसी भी नई योजना का आरंभ नहीं हो सकेगा. हालांकि, पुरानी योजनाएं जारी रहेंगी। चुनाव के लिए मतदान 11 चरणों में होंगे. अधिसूचना जारी होने के साथ प्रत्याशी अब बुधवार से छह अलग-अलग पदों के लिए नामांकन कर सकेंगे. नामांकन के लिए उनको सात दिनों का समय मिलेगा। आयोग ने नामांकन पत्र भरने, जांच और नाम वापसी के समय निर्धारित कर दिए हैं. मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशी 11 बजे दिन से शाम चार बजे तक नामांकन कर सकेंगे.
पहले जिन जिलों में बाढ़ नहीं है, वहां मतदान कराए जाएंंगे. इसके बाद बाढग़्रस्त क्षेत्रों में चरणवार मतदान कराए जाएंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने नामांकन के लेकर जारी निर्देश में कहा है कि अधिसूचना के अगले दिन से सातवें दिन तक प्रत्याशी नामांकन कर सकेंगे. यदि नामांकन के अंतिम दिन सार्वजनिक अवकाश होगा तो नामांकन की मियाद एक दिन बढ़ाई जा सकेगी. बता दें कि राज्य में करीब ढ़ाई लाख पदों के लिए आठ से 10 लाख प्रत्याशियों द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत और ग्राम कचहरी के पदों के लिए नामांकन किया जाएगा.
बिहार निर्वाचन आयोग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में इसबार 11 चरणों में मतदान संपन्न होंगे. 24 सितंबर से शुरू होकर 12 दिसंबर तक बिहार में पंचायत चुनाव कराया जायेगा. 24 सितंबर को पहला, 29 सितंबर को दूसरा, 8 अक्टूबर को तीसरा, 20 अक्टूबर को चौथा, 24 अक्टूबर को पांचवा, 3 नवंबर को छठा, 15 नवंबर सातवां, 24 नवंबर को आठवां, 29 नवंबर को नौवां, 8 दिसंबर को दसवां और 12 दिसंबर को आखिरी और 11वें चरण की वोटिंग होगी.
24 सितंबर को पहले चरण में बिहार के 10 जिले में वोटिंग होगी. जिसमें कुल 12 प्रखंडों में वोट डाले जायेंगे. पहले चरण में कैमूर, रोहतास, गया, नवादा, औरंगाबाद, जहानाबाद और अरवल जिले में वोट डाले जायेंगे. इसी 29 सितंबर को दूसरा चरण में 34 जिला के 48 प्रखंडों में वोट डाले जायेंगे. 8 अक्टूबर को तीसरा चरण में 35 जिला के 50 प्रखंड में वोट डाले जायेंगे.
इसी तरह 20 अक्टूबर को चौथा चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंड, 24 अक्टूबर को पांचवा चरण में 38 जिलों के 58 प्रखंड, 3 नवंबर को छठे चरण में 37 जिलों के 57 प्रखंड, 15 नवंबर को सातवां चरण में 15 जिलों के 11 प्रखंड, 24 नवंबर को आठवां चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंड, 29 नवंबर को नौवां चरण में 33 जिलों के 53 प्रखंडा, 8 दिसंबर को दसवें चरण में 34 जिलों के 53 प्रखंड और 12 दिसंबर को आखिरी और 11वें चरण में 20 जिलों के 38 प्रखंडों वोटिंग होगी. सबसे आखिरी में बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों में मतदान होगा.
बता दें कि इस बार कुल 2 लाख 59 हजार 260 पदों पर निर्वाचन होगा। इसमें मुखिया व सरपंच के लिए क्रमश: 8387 पदों पर चुनाव होगा। वहीं वार्ड सदस्य के लिए 1 लाख 14 हजार 667, पंचायत समिति के लिए 11491, जिला परिषद सदस्य के लिए 1161 एवं पंच के एक लाख 14 हजार 667 पदों पर चुनाव होना है।
इन तिथियों को होंगे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव -
पहले चरण का मतदान 24 सितंबर
दूसरा चरण 29 सितंबर
तीसरा चरण 08 अक्टूबर,
चौथा चरण 20 अक्टूबर
पांचवां चरण 24 अक्टूबर
छठा चरण 03 नवंबर
सातवां चरण 15 नवंबर
आठवां चरण 24 नवंबर
नौवां चरण 29 नवंबर
10वां चरण 08 दिसंबर
11वां चरण 12 दिसंबर