नियोजित शिक्षकों का यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक बिहार सरकार हमें राज्य कर्मी का दर्जा नही देते:तरुण पासवान.
बनमनखी(पूर्णियां):-अनुसूचित जाति-जनजाति शिक्षक संघ जिला शाखा पूर्णिया की एक बैठक जिला कार्यालय भवन हाउसिंग बोर्ड इंदिरा गांधी स्टेडियम के बगल में जिला अध्यक्ष तरुण कुमार पासवान की अध्यक्षता में की गई. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक प्रियदर्शी भी मौजूद रहे.प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक प्रियदर्शी ने कहां की राज्य संघ के आह्वान पर अध्यापक नियमावली 2023 मैं डोमिसाइल नीति के विरोध के लिए 12 जुलाई को अपने अपने क्षेत्र के विधायक और विधान पार्षद के आवास पर घेरा डालो,डेरा डालो कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. 11 जुलाई को सबों को पटना के लिए प्रस्थान करना होगा. वही जिला अध्यक्ष श्री पासवान ने कहा कि बिहार के नियोजित शिक्षकों का यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक बिहार सरकार हमें राज्य कर्मी का दर्जा समान काम का समान वेतन , पुरानी पेंशन योजना की घोषणा नहीं करती है तब तक. बैठक में वरीय जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रकाश प्रभात,महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष सुश्री स्नेह लता कुमारी, जिला उपाध्यक्ष विष्णु देव ऋषि देव, भारती जी, जिला कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार राणा, जिला मीडिया प्रभारी मणिकांत कुमार ,जिला सचिव हरि जी, जिला कार्यालय प्रभारी पवन कुमार रजक, बरहरा कोठी प्रखंड अध्यक्ष सतीश उरांव,के नगर प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार, धमदाहा प्रखंड अध्यक्ष सुबोध पासवान, बायसी प्रखंड अध्यक्ष नरेश राय, पूर्णिया पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बिरजू पासवान, कसबा प्रखंड अध्यक्ष गोपाल ऋषि देव,बनमनखी प्रखंड सचिव उपेंद्र राम, पूर्णिया नगर निगम के अध्यक्ष मिथिलेश पासवान, रुपौली प्रखंड अध्यक्ष अरविंद पासवान, भवानीपुर प्रखंड अध्यक्ष रघुराम आदि ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए एवं जिला अध्यक्ष श्री पासवान के प्रति आस्था व्यक्त किया.